facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ट्रेजरी बिल की नीलामी में उम्मीद से कम मांग, डीलरों ने कहा- नकदी में सख्ती बड़ी वजह

बैंकों ने RBI के पास मंगलवार को करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये जमा कराए। यह 4 जुलाई को 2.3 लाख करोड़ रुपये था

Last Updated- July 12, 2023 | 11:23 PM IST
Treasury bills

बुधवार को हुई ट्रेजरी बिल (Treasury bills) की नीलामी में उम्मीद से कम मांग रही, जिसका कारण व्यवस्था में नकदी के सख्त हालात हैं। डीलरों ने यह जानकारी दी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन के ट्रेजरी बिल (T-bills) का कटऑफ प्रतिफल (yield) क्रमश: 6.74 फीसदी, 6.87 फीसदी और 6.88 फीसदी तय किया है।

91 दिन वाले ट्रेजरी बिल का कटऑफ प्रतिफल  2 आधार अंक ज्यादा, वहीं 182 दिन के ट्रेजरी बिल का कटऑफ प्रतिफल पिछले हफ्ते के मुकाबले 4 आधार अंक ज्यादा था। हालांकि 364 दिन के ट्रेजरी बिल का कटऑफ प्रतिफल पिछले हफ्ते के मुकाबले 3 आधार अंक कम था।

प्राइमरी डीलरशिप के एक डीलर ने कहा, पिछले हफ्ते सरकारी खर्च व अन्य वजहों से नकदी की स्थिति बेहतर थी। अब हम देख सकते हैं कि नकदी के चलते ओवरनाइट दरें भी चढ़ गई हैं।

ताजा आंकड़े बताते हैं कि बैंकों ने RBI के पास मंगलवार को करीब 1.3 लाख करोड़ रुपये जमा कराए। यह 4 जुलाई को 2.3 लाख करोड़ रुपये था।

ओवरनाइट वेटेड एवरेज कॉल रेट बुधवार को 6.46 फीसदी था, जो 5 जुलाई को 6.41 फीसदी रहा था।

सरकारी बैंक के एक डीलर ने कहा, मांग-आपूर्ति के मसले के अलावा नकदी की ट्रेजरी बिल के कटऑफ में अहम भूमिका होती है। बाजार 91 दिन वाले बिल के लिए करीब 70-71 फीसदी, 182 दिन के लिए करीब 82 फीसदी और एक साल वाले ट्रेजरी बिल के लिए 85-86 फीसदी की उम्मीद कर रहा था।

First Published - July 12, 2023 | 8:59 PM IST

संबंधित पोस्ट