facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

डूबा कर्ज घटने से करुड़ वैश्य बैंक का मुनाफा बढ़ा, चौथी तिमाही में 59 फीसदी का उछाल

Last Updated- May 15, 2023 | 7:06 PM IST
Karur Vysya Bank Q4 profit rises 59% to Rs 338 cr

करुड़ वैश्य बैंक (KVB) का 2022-23 की मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 59 प्रतिशत के उछाल के साथ 338 करोड़ रुपये हो गया। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 213 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। करुड़ वैश्य बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही के 1,615 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,169 करोड़ रुपये हो गई।

ब्याज आय भी एक साल पहले की इसी अवधि के 1,409 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,768 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ। सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 मार्च, 2023 तक कुल ऋण का घटकर 2.27 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 6.03 प्रतिशत थी। मूल्य के लिहाज से, बैंक का सकल एनपीए 3,431 करोड़ रुपये से घटकर 1,458 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए 2.31 प्रतिशत (1,261 करोड़ रुपये) से घटकर 0.74 प्रतिशत (468 करोड़ रुपये) रह गया। बैंक ने कहा कि पूरे 2022-23 साल के लिए, उसका शुद्ध मुनाफा 64 प्रतिशत बढ़कर 1,106 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 673 करोड़ रुपये था। बैंक के बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर दो रुपया या 100 प्रतिशत के लाभांश की सिफारिश की है। यह बैंक की आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

First Published - May 15, 2023 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट