facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

बैंकों को सभी जिलों में ऋण मेले लगाने के निर्देश

Last Updated- December 12, 2022 | 1:36 AM IST

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार द्वारा दिए गए प्रोत्साहनों की गति को बरकरार रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को विभिन्न क्षेत्रों, विशेष तौर पर निर्यात क्षेत्रों की उधारी की जरूरतों पर ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बैंकों को अक्टूबर से देश के सभी जिलों में ऋण आवंटन के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है।  
बैंकों ने 2019 में भी इस तरह की कवायद की थी। अक्टूबर 2019 से मार्च 2021 के बीच करीब 4.94 लाख करोड़ रुपये मूल्य के ऋण का आवंटन किया गया था।

यह पहल ऐसे समय में की जा रही है जब अर्थव्यवस्था में ऋण वृद्घि 6 फीसदी के करीब है। कंपनियां पूंजी की अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पूंजी बाजार का रुख कर रहे हैं इसलिए ऋण उठाव को बढ़ावा देने के लिए बैंकों का ध्यान खुदरा श्रेणी पर है।
सीतारमण ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह निष्कर्ष निकालना सही होगा कि ऋण की मांग कम है। हालांकि किसी संकेत का इंतजार किए बगैर हमें उधारी तेज करने के लिए कदम उठाने चाहिए।’

वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को निर्यात संवद्र्घन एजेंसियों के साथ-साथ उद्योग एवं वाणिज्य निकायों से संपर्क करने को कहा गया है ताकि निर्यातकों की उधारी की जरूरतों का समय पर समाधान हो सके। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को उभरते क्षेत्रों की मदद के लिए उनकी वित्तीय जरूरतों को समझने का भी निर्देश दिया गया है।
बैंकों को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी विशिष्टï योजनाएं तैयार करने को कहा गया है। इन राज्यों में जमाएं बढ़ी हैं और वित्त मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में कारोबारी इकाइयों के लिए ऋण सुविधाएं बढ़ानी चाहिए जिससे क्षेत्र में वृद्घि को बढ़ावा मिल सके। 

वित्त मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सराहना करते हुए कहा कि बैंकों ने सामूहिक तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई से बाहर आए हैं। महामारी के दौरान डीबीटी लाभार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने में भी बैंकों ने अच्छा काम किया है। सीतारमण ने कहा कि कहा कि बैंकों ने दिखाया है कि वे अपनी वृद्घि की जरूरतों के लिए बाजार से पूंजी जुटाने में सक्षम हैं। वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव देवाशिष पांडा ने कहा कि बैंकों ने पिछले साल बाजार से करीब 69,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इनमें से 10,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूंजी के थे। चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में बैंकों ने 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा पूंजी जुटाई है। वित्त मंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार रणनीतिक महत्त्व वाले क्षेत्रों में न्यूनतम मौजूदगी रखेगी। बैंक, वित्तीय संस्थान और बीमा को रणनीतिक क्षेत्र माना गया है, ऐसे में सरकार इन क्षेत्रों से पूरी तरह बाहर नहीं निकलेगी लेकिन अपनी उपस्थिति न्यूनतम करेगी।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को चालू वित्त वर्ष के अंत तक सूचीबद्घ करने की योजना है। सरकार न्यू इंडिया एश्योरेंस में भी कुछ हिस्सेदारी का विनिवेश कर सकती है। सार्वजनिक क्षेत्र की चार सामान्य बीमा कंपनियां हैं। सरकार ने हाल ही सामान्य बीमा कारोबार (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पारित कराया है। इस कदम का मकसद सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के निजीकरण का रास्ता साफ करना है।

First Published - August 26, 2021 | 12:52 AM IST

संबंधित पोस्ट