यूपीआई के जरिये डिजिटल भुगतान लेनदेन का मूल्य इस साल अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन का मूल्य 10.63 लाख करोड़ रुपये रहा था।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार- इस साल अगस्त माह के दौरान UPI के माध्यम से कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेनदेन हुए, जो पिछले महीने में 6.28 अरब (628 करोड़) रहा था।
जून में 10.14 लाख करोड़ रुपये के 5.86 अरब लेनदेन हुए थे। NPCI ढांचे के अन्य आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि तत्काल हस्तांतरण-आधारित IMPS के जरिये अगस्त में लेनदेन का मूल्य 4.46 लाख करोड़ रुपये रहा।
अगस्त में IMPS के जरिये कुल 46.69 करोड़ लेनदेन हुए। जुलाई में, यह कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये रहा था। टोल प्लाजा पर अगस्त में FASTAG के जरिये 4,245 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले महीने में 4,162 करोड़ रुपये था।