हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में घटकर 2,870 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,962 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्याधिकारी केकी मिस्त्री ने कहा कि दूसरी तिमाही के लाभ के सीधे तुलना नहीं की जा सकती क्योंंकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को लाभांश और निवेश की बिक्री से खासी आय हुई थी। निवेश बिक्री आदि को समायोजित करने के बाद दूसरी तिमाही का लाभ 3,366 करोड़ रुपये बैठता है, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,646 करोड़ रुपये रहा था और इस तरह से यह 27 फीसदी की बढ़ोतरी को प्रतिबिंबित करता है।
कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 6.24 फीसदी चढ़कर 2,042.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ क्योंकि कंपनी का शुद्ध लाभ बाजार के अनुमान से ज्यादा रहा। ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने कंपनी का लाभ 2,312 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।
कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 21 फीसदी बढ़कर 3,647 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,021 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 10.2 फीसदी बढ़कर 5,40,270 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वैयक्तिक कर्ज की कुल हिस्सेदारी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति में 75 फीसदी है।
कंपनी का एनपीए 8,511 करोड़ रुपये रहा। यह कर्ज पोर्टफोलियो का 1.81 फीसदी है। वैयक्तिक पोर्टफोलियो का 0.84 फीसदी हिस्सा नॉन परफॉर्र्मिंग लोन रहा, वहीं इसमें गैर-वैयक्तिक पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 4.19 फीसदी रही। इस अवधि में कंपनी का कुल प्रावधान 5,621 करोड़ रुपये रहा।
