देश की सबसे बड़ी होम लोन देने वाली बैंक एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा है कि जब फंड लागत कम होगी, तब वह ब्याज दर कम करेगा।
एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारिख ने कहा कि फंड लागत अभी भी अधिक है। जब यह कम हो जाएगा, तो हम ब्याज दर कम कर देंगे।
पारिख का यह वक्तव्य वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के उस बयान के दो दिन बाद आया है, जब उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक बैंक से प्रतिस्पर्धा की वजह से निजी बैंको को भी ब्याज दर कम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर कम करने संबंधी कदम उठाने के बाद कई सार्वजनिक बैंकों ने ब्याज दरों में कमी कर दी थी, लेकिन निजी बैंकों ने इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की है।