facebookmetapixel
India-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल

HDFC-HDFC Bank का 13.1 फीसदी बढ़ा ऋण, जमा में हुई 16.2% की बढ़ोतरी

BSE में HDFC Bank के शेयर 3.2 प्रतिशत गिरकर 1,673.3 रुपये प्रति शेयर के भाव बंद हुए

Last Updated- July 05, 2023 | 11:56 PM IST
HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए ऋण में 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही) में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 13.1 प्रतिशत वृद्धि हुई है और यह 22.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। एकीकरण के बाद बैंक की जमा राशि में सालाना आधार पर 16.2 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह पहली तिमाही की समाप्ति पर 20.63 लाख करोड़ रुपये हो गया।

वहीं पिछली तिमाही की तुलना में इस बैंक द्वारा दिया गया कर्ज 0.7 प्रतिशत बढ़ा है, जो 22.30 लाख करोड़ रुपये था। बहरहाल पिछली तिमाही की तुलना में बैंक जमा में 1.2 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जो 21 मार्च 2023 को 20.39 लाख करोड़ रुपये था।

विलय के बाद की इकाई का औसत नकदी कवरेज अनुपात (एलसीआर) 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में करीब 120 प्रतिशत था।

निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक ने विलय के बाद की इकाई के प्रदर्शन का ब्योरा दिया।

आवास क्षेत्र में कर्ज देने वाली हाउसिंग डवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का 1 जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया।

एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को सूचित किया है कि 30 जून, 2023 की समाप्ति से कुछ दिन पहले ही हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ने विलय की प्रक्रिया आसान करने के लिए अपने बही खाते को बंद कर दिया था। लिहाजा कुछ आंकड़े बीते साल से स्पष्ट रूप से तुलना योग्य नहीं हो सकते हैं।

बीएसई में एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.2 प्रतिशत गिरकर 1,673.3 रुपये प्रति शेयर के भाव बंद हुए।

एकल आधार पर एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया गया कर्ज 30 जून 2-23 को समाप्त तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में15.8 प्रतिशत बढ़ा और यह करीब 16.15 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसका जमा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में19.2 प्रतिशत बढ़कर 30 जून, 2023 को 19.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

आवास ऋण व्यवस्था के तहत बैंक ने डायरेक्ट असाइनमेंट रूट के माध्यम से वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में कुल 116.32अरब रुपये का कर्ज खरीदा है।

खुदरा जमा में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21.5 प्रतिशत और मार्च 2023 की तुलना में 2.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है। थोक जमा में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 9 प्रतिशत और मार्च 2023 की तुलना में 2.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

कम ब्याज पर जमा होने वाली रकम यानी चालू खाते और बचत खाते (कासा) में जमा राशि एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 30 जून, 2023 को करीब 42.5 प्रतिशत कम हुई है। कुल जमा में कासा ही हिस्सेदारी भी मार्च 2023 की तुलना में कम हुई है।

First Published - July 5, 2023 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट