facebookmetapixel
विदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

एक करोड़ तक के फंसे कर्ज को जल्द निपटाएं: वित्त मंत्रालय ने बैंकों को दिया निर्देश

Last Updated- May 29, 2023 | 10:40 PM IST
Finance Ministry

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) को 20 लाख से एक करोड़ रुपये के ऋण चूककर्ताओं से आपसी सहमति के आधार पर एक बार समझौते (OTS) करने का निर्देश दिया है। इससे ऋण वसूली प्राधिकरण (DRT) पर बोझ कम पड़ने में मदद मिलेगी।

वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘डीआरटी में ऐसे लंबित मामले 72-74 फीसदी है। इससे डीआरटी पर बोझ कम होगा। इससे बैंकों को गैर निष्पादित आस्तियों (NPA) को वसूलने में भी मदद मिलेगी। समझौते से निपटने वाले इन मामलों में कम राशि वसूलने के बारे में संबंधित बैंक का बोर्ड फैसला करेगा। सभी बैंकों के लिए औसतन कम राशि तय नहीं की गई है।’

इस साल वित्त मंत्रालय ने साल की शुरुआत में लोकसभा को बताया था कि डीआरटी में फरवरी, 2023 तक 1,58,000 मामले लंबित हैं। डीआरटी में लंबित मामलों की भरमार है। विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने वित्त वर्ष 22 के पहले के पांच वर्षों में 4.43 लाख करोड़ मामले दर्ज किए थे। इनमें से प्राधिकरण ने 110498 मामले निपटा दिए थे।

ऋण की वसूली और दिवालियापन अधिनियम (आरडीबी अधिनियम), 1993 का ध्येय ऋण लेने वालों से बैंकों और वित्तीय संस्थानों के हितों की रक्षा करना है। यह अधिनियम उन व्यक्तिगत और साझेदार कंपनियों पर लागू होता है जिसमें बैंक या वित्तीय संस्थान के ऋण की राशि 20 लाख रुपये या उससे अधिक होती है।

बैंक जिन खातों से तीन वर्षों तक कोई वसूली नहीं कर पाते हैं और राशि 20 लाख रुपये से अधिक होती है तो बैंक डीआरटी में केस डालते हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दरअसल जिन मामलों में डीआरटी केस दर्ज करवाते हैं और एक बार समझौते (ओटीएस) के विकल्प का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में दोनों पक्षों में आम सहमति हो।’

Also read: RBI गवर्नर ने ‘सदाबहार’ लोन पर बैंकों को किया आगाह

मामला सुलटाने के लिए कम राशि लेना हरेक मामले पर अलग-अलग लागू होता है। इस बारे में संबंधित बैंक का बोर्ड फैसला लेता है। इस क्रम में दूसरे अधिकारी ने बताया, ‘यह कई मामलों पर निर्भर करता है जैसे प्राथमिक सिक्योरिटी का मूल्य क्या है, गांरटी देने वाले की नेट वर्थ कितनी है। इसके अलावा और भी कई कारक होते हैं।’

डीआरटी में मामलों का निपटान कम होता है। इसका कारण यह है कि इसमें आमतौर पर कम राशि लेकर मामले को हल नहीं किया जाता है जबकि राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (NCLT) में ऐसा होता है।

Also read: स्टार्टअप में आया बेहिसाब निवेश, आयकर विभाग ने भेजे नोटिस

सर्वोच्च न्यायालय ने बीते साल नवंबर में आदेश दिया था कि उच्च न्यायालय दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते पर हुए एक बार समझौते (OTS) में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं और वे ऋण के पुन: भुगतान के लिए अवधि को भी नहीं बढ़ा सकते हैं। यह फैसला बिजनौर अर्बन कॉपरेटिव बैंक के मामले में आया था।

इस फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा था कि ऋण देने वाला ओटीएस के लिए अपने अधिकार का दावा नहीं कर सकता है। अभी देश में 39 ऋण वसूली प्राधिकरण और पांच ऋण वसूली अपीलीय प्राधिकरण हैं।

वित्त मंत्रालय का ध्येय सभी डीआरटी में पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति करना है। इसका कारण यह है कि इनमें पद रिक्त हैं। इस क्रम में जानकारी देने वाले पहले अधिकारी ने बताया कि विभाग का वित्तीय सेवा विभाग अधिकारियों को प्रशिक्षण दे रहा है ताकि वे मामलों को जल्दी निपटाएं। हालांकि सरकार 100 करोड़ रुपये से अधिक के मामलों से निपटने के लिए डीआरटी के प्राधिकरण की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है।

Also read: अमेरिका में ऋण सीमा बढ़ने से फाइनैंशियल शेयरों में आई तेजी

नए डीआरटी खोलने के बारे में फैसला कई कारकों को ध्यान में रखकर किया जाता है जैसे मामलों की संख्या, प्रादेशिक क्षेत्राधिकार और वादियों के लिए सुविधा आदि। वित्त वर्ष 17 में छह नए डीआरटी खोले गए थे।

First Published - May 29, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट