facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

अमेरिका में ऋण सीमा बढ़ने से फाइनैंशियल शेयरों में आई तेजी

Last Updated- May 29, 2023 | 8:56 PM IST

फाइनैंशियल सेक्टर के बड़े शेयरों में तेजी और अमेरिका में ऋण सीमा बढ़ने की खबरों से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 344 अंक या 0.5 फीसदी बढ़कर 62,846 अंक पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 109 अंक या 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 18,608 अंक पर बंद हुआ।

बढ़त को मुख्य तौर पर बैंकिंग शेयरों से दम मिला और बैंक निफ्टी 357 अंक या 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 44,375 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया। बैंक निफ्टी ने 166 दिनों के बाद अपनी नई ऊंचाई हासिल की है।

MOFSL के प्रमुख (डीलिंग ऐंड एडवाइजरी- ब्रोकिंग ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन) संदीप गुप्ता ने कहा कि अधिकतर बैंकों का वित्तीय प्रदर्शन दमदार रहने के कारण बैंकिंग शेयरों में तेजी दिख रही है। उन्होंने कहा, ‘मार्जिन बढ़ने के अलावा परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी लगातार सुधार हुआ है। विभिन्न श्रेणियों में ऋण वितरण की वृद्धि भी दमदार रही है।’

गुप्ता ने कहा, ‘सूचकांक का प्रदर्शन दमदार रहा है और आगे भी इसका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। सूचकांक अब 45 से 46 हजार अंकों की ओर बढ़ सकता है।’

Also read: गो फर्स्ट के 200 पायलटों ने एयर इंडिया ज्वाइन की, रोकने के लिए कंपनी देगी बोनस

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और सदन के स्पीकर केविन मैकेथी के बीच 31.4 लाख करोड़ डॉलर के ऋण सीमा को जनवरी 2025 के लिए बनी सहमति से भी बाजार धारणा मजबूत हुई है। इसके लिए बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ कई सप्ताह से बातचीत चल रही थी। हालांकि, इस पर अमेरिकी कांग्रेस का मुहर लगना अभी बाकी है। इस पर 5 जून से पहले मंजूरी मिलना जरूरी है, अन्यथा अमेरिकी सरकार भुगतान में चूक जाएगी।

Also read: बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं फंडों में निवेश

विश्लेषकों ने चेताया है कि अगर अमेरिकी कांग्रेस से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में फिर वृद्धि की जा सकती है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (तकनीकी अनुसंधान) अजीत मिश्र ने कहा, ‘हमारा मानना है कि विभिन्न क्षेत्रों में बारी-बारी से खरीदारी होने से सूचकांकों को सकारात्मक रहने में मदद मिलेगी और वैश्विक कारणों से होने वाली गिरावट खरीदारी का अवसर होगा। हमारी पसंद के प्रमुख क्षेत्रों में बैंकिंग, फाइनैंशियल, वाहन और FMCG शामिल है। हमारी सलाह है कि अन्य क्षेत्रों में सोच समझकर निवेश करें।’

First Published - May 29, 2023 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट