facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

गो फर्स्ट के 200 पायलटों ने एयर इंडिया ज्वाइन की, रोकने के लिए कंपनी देगी बोनस

Last Updated- May 29, 2023 | 4:37 PM IST
more than 1,450 pilots have been trained within 3 years

2 मई को ऑपरेशन सस्पेंड करने वाली पैसे से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट के लगभग 200 पायलट एयर इंडिया में शामिल हो गए हैं। उनमें से 75 ने सोमवार को एयर इंडिया के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी। एयर इंडिया ने गो फर्स्ट द्वारा फ्लाइट कैंसिल किए जाने के कुछ दिनों के भीतर बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में पायलटों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किए। एयर इंडिया ने कहा कि उस समय उन्हें 700 से अधिक आवेदन मिले थे।

एयर इंडिया और गो फर्स्ट ने सोमवार को इस विषय पर जवाब नहीं दिया। एक सूत्र ने कहा कि 75 गो फर्स्ट पायलटों ने एयर इंडिया की ऑपरेशन पॉलिसी, मैनुअल और अन्य पहलुओं पर क्लासरूम ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ड्यूटी पर जाने से पहले पायलटों को सिम्युलेटर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह पता चला है कि नए भर्ती किए गए पायलटों ने क्षतिपूर्ति लेटर (indemnity letters) जमा किए क्योंकि उन्हें गो फर्स्ट से रिलीव नहीं किया गया था।

Go First और Air India दोनों ही Airbus A320 प्रकार के एयरक्राफ्ट ऑपरेट करती है। एयर इंडिया A319 और A321 वेरिएंट भी ऑपरेट करती है। Go First के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने रविवार को पायलटों को कंपनी से इस्तीफा देन से रोकने के लिए रिटेंशन अलाउंस की घोषणा की।

Also read: पूर्वोत्तर को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर को 1 जून से 100,000 रुपये और 50,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। भत्ते का भुगतान उन पायलटों को किया जाएगा जो 31 मई तक एयरलाइन के पेरोल पर थे और उन्हें भी जो अपना इस्तीफा पत्र 15 जून तक वापस लेने के इच्छुक हैं। खोना ने कहा कि एयरलाइन अपने पायलटों के लिए एक दीर्घायु बोनस (longevity bonus) पेश करने की योजना बना रही है।

First Published - May 29, 2023 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट