facebookmetapixel
Russian oil: अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद रूस से भारत की तेल सप्लाई लगभग बंद होने की संभावनाSwiggy Q2 रिजल्ट की डेट हुई घोषित! जानिए कब आएंगे कंपनी के तिमाही नतीजेASEAN Summit: पीएम मोदी नहीं जाएंगे मलेशिया, इस बार वर्चुअली ही होंगे शामिलभारत में Apple की बड़ी छलांग! 75 हजार करोड़ की कमाई, iPhone 17 बिक्री में चीन को भी पीछे छोड़ाInfosys buyback: नंदन नीलेकणी-सुधा मूर्ति ने ठुकराया इन्फोसिस का ₹18,000 करोड़ बायबैक ऑफरGold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौती

जमा दरें बढ़ाने को लेकर बैंकों में होड़

Last Updated- December 14, 2022 | 11:56 PM IST
SBI Scheme

बैंक इस समय जमा दरें बढ़ाने व धन जुटाने की कवायद में लगे हैं। इसकी बड़ी वजह इस समय बैंकों में कम धन जमा होना और उसकी तुलना में बैंकों द्वारा ज्यादा कर्ज दिया जाना है। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी बुधवार को जमा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक और एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने भी पिछले 2 दिन में जमा दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है। विश्लेषकों का अब कहना है कि बैंकों की जमा दर अब आखिरकार भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत दर में वृद्धि के मुताबिक हो रही हैं।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर दरों में 75 आधार अंक की बढ़ोतरी कर 7 प्रतिशत कर दिया है, जो 5 साल 1 दिन से 10 साल की परिपक्तवता पर लागू होगा। बैंक ने कई अन्य जमा अवधि पर भी ब्याज दर 50 आधार अंक बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है। इसमें 15 माह से लेकर 18 माह से कम परिपक्वता, 18 माह से ऊपर और 21 माह से कम की परिपक्वता से लेकर 3 साल 1 दिन से 5 साल की परिपक्वता अवधि शामिल है। बैंक सबसे ज्यादा 7.75 प्रतिशत ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि वाले सावधि जमा पर दे रहा है।

मैक्वैरी रिसर्च ने एक नोट में लिखा है, ‘एचडीएफसी ने निचले स्तर से जमा दरें 210 आधार अंक बढ़ाई है और अब यह 3 साल के उच्च स्तर पर है। अब जमा दरें रिजर्व बैंक की दरों में बढ़ोतरी के मुताबिक है।’ रिजर्व बैंक ने 2022में दरों में 225 आधार अंक बढ़ोतरी की है।

रिपोर्ट मे कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक सामान्यतया एसबीआई की दर पर नजर रखता है और मौजूदा जमा दरें एसबीआई की पेशकश के मुताबिक है। मंगलवार को एसबीआई ने जमा दर में 15 से 100 आधार अंक बढ़ोतरी की थी।आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरें 4.25 से 6.90 प्रतिशत के बीच रखी है। बैंक सबसे ज्यादा 6.90 प्रतिशत ब्याज 1 साल से 389 दिन की जमा और 390 दिन और 15 महीने से कम की परिपक्वता पर दे रहा है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें बुधवार से लागू हैं।

ऐक्सिस बैंक की बुधवार से लागू जमा दरों में अधिकतम दर 7.20 प्रतिशत है। यह 2 करोड़ रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक नियमित जमा पर है, जिसकी परिपक्वता अवधि 1 साल से लेकर 1 साल 5 दिन से कम हो। बैंक अन्य जमा अवधियों पर भी 7 प्रतिशत ब्याज की पेशकश कर रहा है। बुधवार से कोटक महिंद्रा बैंक की भी नई ब्याज दर लागू हो गई है। बैंक ने कहा है कि वह 3 समयावधियों 390 दिन, 391 दिन और 23 माह से कम और 23 माह की अवधि पर 7 प्रतिशत ब्याज देगा।

वहीं इक्विटास फाइनैंस बैंक 2 करोड़ रुपये से कम जमा और 888 दिन की परिपक्वता अवधि पर 8 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जो बुधवार से लागू हो गया। मंगलवार को एयू स्माल फाइनैंस बैंक ने नियमित खुदरा जमाओं पर सावधि जमा दर 25 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया था। रिजर्व बैंक के हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि 18 नवंबर को बैंकों की ऋण वृद्धि 17.2 प्रतिशत रही है, जबकि जमा दर में वृद्धि 9.6 प्रतिशत है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की रिसर्च टीम के मुताबिक एक साल से ज्यादा समय के लिए सावधि जमा की दरें नवंबर में 6.68 प्रतिशत, अक्टूबर में 6.25 प्रतिशत और सितंबर में 5.70 प्रतिशत थीं। फेडरल बैंक के कार्यकारी निदेशक आशुतोष खजूरिया ने कहा, ‘अगर जमा दरों में अलग थलग बढ़ोतरी होती है तो यह चिंता का विषय है, लेकिन प्रतिफल में बढ़ोतरी के साथ एक साथ जमा दर में बढ़ोतरी कोई चिंता की बात नहीं है।

First Published - December 14, 2022 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट