facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

CEO Interview: आधारभूत मानदंड का मसौदा उद्योग के लिए अच्छा, IT ढांचे को दुरुस्त कर रहा UCO Bank

'नवंबर 2023 में हुई धोखाधड़ी में से हमने 820 करोड़ रुपये में से 728 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं और केवल 92 करोड़ रुपये लंबित हैं। करीब 88 प्रतिशत की बरामदगी हो चुकी है।'

Last Updated- May 12, 2024 | 10:02 PM IST
CEO Interview: Draft basic norms good for the industry, UCO Bank is improving IT infrastructure CEO Interview: आधारभूत मानदंड का मसौदा उद्योग के लिए अच्छा, IT ढांचे को दुरुस्त कर रहा UCO Bank
Ashwani Kumar, MD & CEO, UCO bank

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी अश्वनी कुमार ने हर्ष कुमार को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में बताया कि बैंक ने नवंबर 2023 की वित्तीय धोखाधड़ी के बाद अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) ढांचे को दुरुस्त करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पेश हैं संपादित अंश :

भारतीय रिजर्व बैंक के आधारभूत ढांचे के वित्तीय मसौदे के दिशानिर्देश पर क्या विचार हैं?

अगर आप मुझसे पूछते हैं तो यह उद्योग के लिए अच्छा है। इनसे परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी और ये केवल प्रारूप के केवल दिशानिर्देश हैं। इस बारे में बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सुझाव मंगाए गए हैं। संभवत संशोधित दिशानिर्देश आएंगे और तभी असली तस्वीर सामने आएगी।

नवंबर 2023 में हुई धोखाधड़ी की बरामदगी की क्या स्थिति है?

हमने 820 करोड़ रुपये में से 728 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं और केवल 92 करोड़ रुपये लंबित हैं। करीब 88 प्रतिशत की बरामदगी हो चुकी है। सीबीआई जांच कर रही है। यह मामला वेंडर की तरफ से तकनीकी खामी के कारण हुआ था। अब हमने अधिक सख्त जांच व पड़ताल लागू कर दी है। वेंडर के प्रबंधन को मजबूत किया गया है व एक्सेस कंट्रोल को मजबूत किया गया है। सीबीआई जांच के कारण अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं।

कैसा डिजिटल आधारभूत ढांचा काम कर रहा है?

हमारी आईटी आधारभूत ढांचे पर खर्च 1000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा जिसमें पूंजीगत खर्च भी शामिल है। हमारे डिजिटल आधारभूत ढांचे के लिए साझेदारों का चुनाव किया जा चुका है और वे अंतरों का मूल्यांकन कर रहे हैं। हम शीघ्र ही डिजिटल उधारी तकनीक के साझेदार को ऑनबोर्ड करेंगे और डिजिटल स्पेस में फाइनैंशियल टेक्नॉलजी के समन्वय पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस साल हमारा ध्येय डिजिटाइजेशन पर होगा। हमने आईटी सलाहकारों, मुख्य तकनीकी अधिकारी के साथ आईटी क्षेत्र के छह उप महाप्रबंधकों को नियुक्त किया है।

विस्तार को लेकर क्या योजना बना रहे हैं?

हमारी इस साल देश में बैंक की 130 नई शाखाएं खोलने की योजना है। हमारी महाराष्ट्र और गुजरात में न्यूनतम उपस्थिति है। लिहाजा हम इन राज्यों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे। इसके अलावा हम देश के दक्षिण हिस्से में भी कारोबार का विस्तार करेंगे।

क्यों 2023-24 की चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में गिरावट आई?

मार्च 2024 की समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ गिरकर 525.77 करोड़ रुपये हो गया और यह बीते साल की इस अवधि की तुलना में 9.5 प्रतिशत कम है।

मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में गिरावट आने का कारण हाल में वेतन वृद्धि और कुल खर्च का बढ़ना है। हम आधारभूत ढांचे में नियमित रूप से निवेश व विस्तार कर रहे हैं।

क्या आपके संपत्ति गुणवत्ता पर दिशानिर्देश हैं?

सकल गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में तेजी से गिरावट आई है। एनपीए 132 आधार अंक गिरकर 3.46 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 39 आधार अंक गिरकर 3.85 प्रतिशत) हुआ। इस क्रम में 31 मार्च, 2024 को शुद्ध एनपीए 40 आधार अंक गिरकर 0.89 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 9 आधार अंक गिरकर 0.98 प्रतिशत) पर आ गया। हमारे पास 2600 करोड़ रुपये के मानक संपत्ति उपबंध हैं।

First Published - May 12, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट