सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी अश्वनी कुमार ने हर्ष कुमार को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में बताया कि बैंक ने नवंबर 2023 की वित्तीय धोखाधड़ी के बाद अपने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) ढांचे को दुरुस्त करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। पेश हैं संपादित अंश :
अगर आप मुझसे पूछते हैं तो यह उद्योग के लिए अच्छा है। इनसे परियोजनाएं समय पर पूरी होंगी और ये केवल प्रारूप के केवल दिशानिर्देश हैं। इस बारे में बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सुझाव मंगाए गए हैं। संभवत संशोधित दिशानिर्देश आएंगे और तभी असली तस्वीर सामने आएगी।
हमने 820 करोड़ रुपये में से 728 करोड़ रुपये बरामद कर लिए हैं और केवल 92 करोड़ रुपये लंबित हैं। करीब 88 प्रतिशत की बरामदगी हो चुकी है। सीबीआई जांच कर रही है। यह मामला वेंडर की तरफ से तकनीकी खामी के कारण हुआ था। अब हमने अधिक सख्त जांच व पड़ताल लागू कर दी है। वेंडर के प्रबंधन को मजबूत किया गया है व एक्सेस कंट्रोल को मजबूत किया गया है। सीबीआई जांच के कारण अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं।
हमारी आईटी आधारभूत ढांचे पर खर्च 1000 करोड़ रुपये के दायरे में होगा जिसमें पूंजीगत खर्च भी शामिल है। हमारे डिजिटल आधारभूत ढांचे के लिए साझेदारों का चुनाव किया जा चुका है और वे अंतरों का मूल्यांकन कर रहे हैं। हम शीघ्र ही डिजिटल उधारी तकनीक के साझेदार को ऑनबोर्ड करेंगे और डिजिटल स्पेस में फाइनैंशियल टेक्नॉलजी के समन्वय पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस साल हमारा ध्येय डिजिटाइजेशन पर होगा। हमने आईटी सलाहकारों, मुख्य तकनीकी अधिकारी के साथ आईटी क्षेत्र के छह उप महाप्रबंधकों को नियुक्त किया है।
हमारी इस साल देश में बैंक की 130 नई शाखाएं खोलने की योजना है। हमारी महाराष्ट्र और गुजरात में न्यूनतम उपस्थिति है। लिहाजा हम इन राज्यों में अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे। इसके अलावा हम देश के दक्षिण हिस्से में भी कारोबार का विस्तार करेंगे।
मार्च 2024 की समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ गिरकर 525.77 करोड़ रुपये हो गया और यह बीते साल की इस अवधि की तुलना में 9.5 प्रतिशत कम है।
मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में गिरावट आने का कारण हाल में वेतन वृद्धि और कुल खर्च का बढ़ना है। हम आधारभूत ढांचे में नियमित रूप से निवेश व विस्तार कर रहे हैं।
सकल गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में तेजी से गिरावट आई है। एनपीए 132 आधार अंक गिरकर 3.46 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 39 आधार अंक गिरकर 3.85 प्रतिशत) हुआ। इस क्रम में 31 मार्च, 2024 को शुद्ध एनपीए 40 आधार अंक गिरकर 0.89 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 9 आधार अंक गिरकर 0.98 प्रतिशत) पर आ गया। हमारे पास 2600 करोड़ रुपये के मानक संपत्ति उपबंध हैं।