देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध स्पेशलिटी केमिकल निर्माता एसआरएफ का शेयर पिछले सप्ताह करीब 6 फीसदी मजबूत हुआ। हालांकि सितंबर तिमाही का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है, लेकिन ब्रोकरों को कंपनी कंपनी के मुख्य केमिकल कारोबार के मजबूत भविष्य को देखते हुए शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद है।
उनका मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही नए उत्पादों की बेहतर बिक्री और कीमतों की वजह से तुलनात्मक तौर पर अच्छी रहेगी। पिछले एक साल में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका यह शेयर वित्त वर्ष 2026 की ईपीएस के 36 गुना पर कारोबार कर रहा है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कंपनी के रसायन व्यवसाय की मजबूत संभावनाओं को लेकर सकारात्मक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के संजेश जैन के अनुसार रेफ्रिजरेंट गैस, स्पेशलिटी केमिकल्स और फ्लोरोपॉलीमर में प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।
अधिक बिक्री और स्थिर कीमतों से रेफ्रिजरेंट गैस बिजनेस में 15-20 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। ब्रोकरेज हाइड्रोफ्लोरोकेमिकल या एचएफसी की कीमतों को लेकर आशावादी है। स्पेशलिटी केमिकल्स को अच्छे कीमत आधार और ज्यादा बिक्री से फायदा मिल सकता है। नए उत्पाद शुरू होने से भी वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में वृद्धि की रफ्तार मजबूत हो सकती है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में राजस्व वृद्धि निचले एक अंक में रही।
कैलेंडर वर्ष 2026 में चैनल इन्वेंट्री और अतिरिक्त आपूर्ति से जुड़ी चिंताओं के खत्म होने के कारण जेएम फाइनैंशियल रिसर्च को उम्मीद है कि किसानों के , खासकर उत्तर अमेरिका में, लाभ में संभावित सुधार से गैर जेनेरिक एग्रोकेमिकल्स और संबंधित स्पेशलिटी केमिकल्स की मांग बढ़ेगी।
वर्ष 2026 में फसल की आपूर्ति में संभावित कमी के कारण 2027 में नॉन-जेनेरिक एग्रोकेमिकल्स को दुनिया भर में ज्यादा तरजीह मिल सकती है जो फसल की कीमतों में सुधार के लिए एक अच्छा संकेत है। ब्रोकरेज के विश्लेषक कृष्ण परवानी का मानना है कि एसआरएफ को इस स्थिति से फायदा होगा क्योंकि वित्त वर्ष 2027 में उसकी वृद्धि का बड़ा हिस्सा नए ऐक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बढ़ोतरी से आने वाला है।
केमिकल बिजनेस में फ्लोरोकेमिकल वॉल्यूम और रियलाइजेशन की वजह से सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई,वहीं कुल राजस्व वृद्धि 6 प्रतिशत रही जो अनुमान से कम थी।