facebookmetapixel
Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसान

36 गुना वैल्यूएशन पर कर रहा ट्रेड, ब्रोकरों को फिर भी क्यों पसंद है ये Chemical stock?

मिलेजुले तिमाही नतीजे, लेकिन FY26 की दूसरी छमाही में नए उत्पादों और बेहतर कीमतों से ग्रोथ की संभावना

Last Updated- December 17, 2025 | 8:45 AM IST
chemical exports India

देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध स्पेशलिटी केमिकल निर्माता एसआरएफ का शेयर पिछले सप्ताह करीब 6 फीसदी मजबूत हुआ। हालांकि सितंबर तिमाही का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है, लेकिन ब्रोकरों को कंपनी कंपनी के मुख्य केमिकल कारोबार के मजबूत भविष्य को देखते हुए शेयर की कीमत बढ़ने की उम्मीद है।

उनका मानना है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही नए उत्पादों की बेहतर बिक्री और कीमतों की वजह से तुलनात्मक तौर पर अच्छी रहेगी। पिछले एक साल में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर चुका यह शेयर वित्त वर्ष 2026 की ईपीएस के 36 गुना पर कारोबार कर रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज कंपनी के रसायन व्यवसाय की मजबूत संभावनाओं को लेकर सकारात्मक है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के संजेश जैन के अनुसार रेफ्रिजरेंट गैस, स्पेशलिटी केमिकल्स और फ्लोरोपॉलीमर में प्रदर्शन बेहतर हो सकता है।

अधिक बिक्री और स्थिर कीमतों से रेफ्रिजरेंट गैस बिजनेस में 15-20 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। ब्रोकरेज हाइड्रोफ्लोरोकेमिकल या एचएफसी की कीमतों को लेकर आशावादी है। स्पेशलिटी केमिकल्स को अच्छे कीमत आधार और ज्यादा बिक्री से फायदा मिल सकता है। नए उत्पाद शुरू होने से भी वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में वृद्धि की रफ्तार मजबूत हो सकती है। वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में राजस्व वृद्धि निचले एक अंक में रही।

कैलेंडर वर्ष 2026 में चैनल इन्वेंट्री और अतिरिक्त आपूर्ति से जुड़ी चिंताओं के खत्म होने के कारण जेएम फाइनैंशियल रिसर्च को उम्मीद है कि किसानों के , खासकर उत्तर अमेरिका में, लाभ में संभावित सुधार से गैर जेनेरिक एग्रोकेमिकल्स और संबंधित स्पेशलिटी केमिकल्स की मांग बढ़ेगी।

वर्ष 2026 में फसल की आपूर्ति में संभावित कमी के कारण 2027 में नॉन-जेनेरिक एग्रोकेमिकल्स को दुनिया भर में ज्यादा तरजीह मिल सकती है जो फसल की कीमतों में सुधार के लिए एक अच्छा संकेत है। ब्रोकरेज के विश्लेषक कृष्ण परवानी का मानना है कि एसआरएफ को इस स्थिति से फायदा होगा क्योंकि वित्त वर्ष 2027 में उसकी वृद्धि का बड़ा हिस्सा नए ऐक्टिव इंग्रीडिएंट्स में बढ़ोतरी से आने वाला है।

केमिकल बिजनेस में फ्लोरोकेमिकल वॉल्यूम और रियलाइजेशन की वजह से सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई,वहीं कुल राजस्व वृद्धि 6 प्रतिशत रही जो अनुमान से कम थी।

First Published - December 17, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट