सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाणिज्यिक वाहनों के लिए ऋण सुविधा मुहैया कराने के लिए कंपनी के साथ गठजोड़ किया है।
बैंक आफ बड़ौदा समझौते के अंतर्गत एमएंडएम के ग्राहकों को वाणिज्यिक वाहन खरीदने के लिए रियायती ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराएगा।
बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहमति पत्र से छोटे मोटर मालिकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर ऋण सुविधा मिलेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के छोटे एवं माइक्रो उद्यमों-बैंकिंग एंड संपत्ति प्रबंधन के महाप्रबंधक एस पी अग्रवाल और एमएंडएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण मलहोत्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
