facebookmetapixel
अधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटनSushila Karki होंगी नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 9 बजे लेंगी शपथ; राष्ट्रपति कार्यालय ने किया ऐलान

स्विस बैंकों में जमा हैं अरबों डॉलर की प्रतिभूतियां

Last Updated- December 10, 2022 | 11:41 PM IST

काला धन जमा करने के लिए सुरक्षित बने देशों पर राजनीति बढ़ने के साथ इन देशों से जुड़े तथ्य प्रकाश में आ रहे हैं।
इस बाबत जारी आंकड़ों के मुताबिक स्विस बैंकों में 2008 में 3,350 अरब डॉलर मूल्य की प्रतिभूतियां जमा थीं। जी-20 शिखर सम्मेलन में काले धन जमा करने के खिलाफ कार्रवाई करने की सहमति बनने के बाद ओईसीडी ने अंतरराष्ट्रीय कर मानकों को नहीं लागू करने वाले जिन देशों की सूची जारी की है, उनमें स्विट्जरलैंड शामिल है।
स्विस बैंकर्स एसोसिएशन (एसबीए) ने स्विस नेशनल बैंक के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश के बैंकों के खातों में जमा प्रतिभूतियों का मूल्य 2008 में करीब 3,350 अरब डॉलर थी। इनमें से विदेशी संस्थागत निवेशकों,  कंपनियों और निजी ग्राहकों की ओर से जमा की गई प्रतिभूतियों का मूल्य 1920 अरब डॉलर रहा।
एसबीए के प्रवक्ता ने कहा, ‘स्विस बैंक ने खातों में जमा प्रतिभूतियों का ब्यौरा प्रकाशित किया है।’ एसबीए की स्थापना 1921 में की गई और तब से लेकर आज तक बैंक के पास लगभग 363 संस्थागत सदस्य और लगभग 16,000 निजी सदस्य हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि स्विस बैंक ने देशवार यह आंकड़ा प्रकाशित नहीं किया है। अगर भारतीय राजनीतिक पार्टियों की जुबानी सुनें, तो भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि स्विस बैंक में 1.5 खरब डॉलर जमा है, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने कहा है कि यह रकम 1.4 खरब डॉलर हो सकती है।
इसी बीच स्विस फेडरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ऐंड पुलिस (एफडीजेपी) ने अपने हालिया रिपोर्ट में कहा है कि काले धन को सफेद बनाने की संदिग्ध घटना 2009 के 795 से बढ़कर इस साल 851 हो गई है। एफडीजेपी ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि इस तरह की घटना बैंकिंग क्षेत्र से ज्यादा आई है, जो अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

First Published - April 7, 2009 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट