facebookmetapixel
LNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?

बैंक ऑफ महाराष्ट्र जारी कर सकता है 1000 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड

Last Updated- December 13, 2022 | 6:34 PM IST
Bonds

सरकारी स्वामित्व वाली बैंक ऑफ महाराष्ट्र आने वाले दिनों में 1,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त टियर-1 (एटी-1) बॉन्ड जारी कर सकता है। सूत्रों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि बॉन्ड को एक्यूट रेटिंग और इंफोमेरिक्स रेटिंग्स द्वारा एए रेटिंग दी गई है। इस बॉन्ड के आवंटन के 5 साल बाद कॉल ऑप्शन होने की संभावना है।

6 दिसंबर को, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टियर -2 बाॉन्ड की बिक्री के माध्यम से 8 फीसदी की दर पर 348 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने यह बिक्री निजी प्लेसमेंट के आधार पर की थी। पुणे स्थित ऋणदाता ने आखिरी बार सितंबर में एटी-1 बॉन्ड के माध्यम से ऋण पूंजी बाजार का उपयोग किया था, जिसमें 8.74 फीसदी के कूपन पर 710 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई थी। इससे पहले बैंक ने मार्च में 8.75 फीसदी पर 290 करोड़ रुपये के एटी-1 बॉन्ड जारी किए थे।

पिछले कुछ हफ्तों से बैंकों ने टियर-2 बॉन्ड, एटी-1 बॉन्ड और इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जैसे डेट इंस्ट्रूमेंट्स जारी कर पूंजी जुटाने की कोशिश की है। बड़े पैमाने पर पूंजी जुटाना ऐसे समय में आया है जब बैंको की ऋण वृद्धि अधिक है और जमा वृद्धि कम है। इस कारण बैंक पर रकम जुटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

आरबीआई के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि 18 नवंबर को बैंक ऋण वृद्धि सालाना आधार पर 17.2 फीसदी थी, जबकि जमा वृद्धि 9.6 फीसदी थी। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर एज ने बताया कि 18 नवंबर, 2022 को समाप्त पखवाड़े में ऋण वृद्धि लगातार उच्च स्तर पर बनी रही। यह वृद्धि एनबीएफसी, खुदरा ऋण, कार्यशील पूंजी के कारण मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी और निचले आधार पर आधारित है।

First Published - December 12, 2022 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट