सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने नियामकीय मानकों को पूरा करने और व्यावसायिक वृद्घि के लिए टियर-2 बॉन्डों के जरिये 1,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने टियर-1 बॉन्डों की रेटिंग ‘एए-‘ से बढ़ाकर ‘एए’ जिससे बीओआई द्वारा भविष्य में कूपन भुगतान करने और सुधरते पूंजी पर्याप्तता अनुपात के लिए मजबूत स्थिति का संकेत मिलता है। मुंबई स्थित इस बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 30 जून, 2021 को 15.10 प्रतिशत था, जो मार्च के 14.9 से ज्यादा है। क्रिसिल का कहना है कि अगस्त में, बीओआई ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,550 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाई और उसे पूंजीगत सिथति से मदद मिलने की संभावना है।
