facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Axis Bank Q3 Results: बैंक ने दर्ज किया 3.7 फीसदी का नेट मुनाफा, कमाए 6,071 करोड़ रुपये; घटा NPA

Axis Bank Q3 Results में बेहतर परफॉर्मेंस की वजह लोन ग्रोथ में इजाफा है।

Last Updated- January 23, 2024 | 5:13 PM IST
Axis Bank

भारत की प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज कर्जदाता ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही (FY24Q3) के रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका नेट मुनाफा 3.7 फीसदी बढ़कर 6,071 करोड़ रुपये हो गया है।

Axis Bank की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बेहतर परफॉर्मेंस की मुख्य वजह लोन ग्रोथ में इजाफा है। बैंक ने एनालिस्ट के अनुमान से बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज की है। एनालिस्ट को उम्मीद थी कि यह इस तिमाही में 5,991 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज करेगा।

बता दें कि मुंबई हेडक्वार्टर वाली इस बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में यानी FY23Q3 में 5,853 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी इस तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 9.4 फीसदी बढ़कर 12,532 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

घटा NPA

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (GNPA) 1.58 प्रतिशत रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.38 फीसदी से कम है। बैंक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.73 फीसदी का GNPA दर्ज किया था।

इसी तरह बैंक के शुद्ध एनपीए (Net NPA) में भी सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है। बैंक ने पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 0.47 फीसदी का Net NPA दर्ज किया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 0.36 फीसदी है।

NIM घटा

Axis Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन (Net Interest Margin) घटकर 4.01 फीसदी हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 4.26 फीसदी था। जबकि, सितंबर तिमाही में यह 4.11 फीसदी पर पहुंच गया था।

टोटल इनकम और खर्च बढ़ा

Axis Bank की FY24Q3 में टोटल इनकम भी बढ़कर 33,515,96 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह 26.798,27 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही यानी FY24Q2 में यह 31,660,26 करोड़ रुपये थी। साथ ही बैंक का खर्च भी इस दिसंबर तिमाही में बढ़कर 15.428,99 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 10.767,11 करोड़ रुपये था।

बढ़ा डिपॉजिट

दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल जमा राशि 10.04 लाख करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर (YoY) 18 फीसदी की बढ़ोतरी है। इसमें बैंक के कुल सेविंग डिपॉजिट में 16 फीसदी और करेंट अकाउंट डिपॉजिट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टोटल टर्म डिपॉजिट में 24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान बैंक के कुल डिपॉजिट में CASA (Current Account Sving Account-CASA) डिपॉजिट की हिस्सेदारी 42 फीसदी रही।

बैंकिंग शेयरों में Axis Bank कर सकती है बेहतर परफॉर्मेंस

पिछले हफ्ते देश के दो सबसे बड़े प्राइवेट बैंक-HDFC Bank और ICICI Bank ने भी दिसंबर तिमाही के रिजल्ट्स जारी किए थे। लेकिन, मार्केट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने के कारण निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा था। मगर ऐक्सिस बैंक के रिजल्ट ने बैंकिंग शेयरों में गिरावट के सिलसिले को थाम लिया है।

शेयरों में गिरावट

Axis Bank के शेयरों में हालांकि आज गिरावट देखने को मिली। BSE पर इसके शेयर 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ 1088.90 रुपये पर बंद हुए।

First Published - January 23, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट