एक्सिस बैंक ने 31 दिसंबर 2008 को समाप्त हुए तिमाही में 500.86 करोड़ रुपये का कुल लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान अवधि के 306.83 करोड़ रुपये से 63.23 फीसदी अधिक है।
दिसंबर की इस तिमाही में बैंक की कुल आय में 62.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 3716.94 करोड़ रुपये हो गई है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक की कुल आय 2290.24 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज सहित आय में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 2984.77 करोड रुपये हो गई है।