निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक ने सितंबर तिमाही में 1,683 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 112 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। शुद्ध ब्याज आय में बढ़ोरी की बदौलत लाभ बढ़ा। पहली तिमाही में बैंक ने 1,112 करोड़ रुपये का मुनाफा आर्जित किया था।
बैंक का शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7,326 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,102 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.58 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3.51 फीसदी रहा था। बैंक की शुल्क आय सालाना आधार पर 4 फीसदी और क्रमिक आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 2,752 करोड़ रुपये रही।
बैंंक ने दूसरी तिमाही में 4,581 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो क्रमिक आधार पर 3 फीसदी ज्यादा है। बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता क्रमिक आधार पर सुधरी। सकल एनपीए 4.18 फीसदी रहा, जो पहली तिमाही में 4.72 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए 25 आधार अंक घटकर 0.98 फीसदी रहा। बैंंक ने कहा कि 30 सितंबर तक पुनर्गठन के अनुरोध काफी कम रहे हैं। प्रबंधन ने हालांकि यह खुलासा नहींं किया कि पुनर्गठन को लेकर कितनी पूछताछ हुई है। सितंबर में बैंंक का प्रावधान कवरेज अनुपात 77 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 62 फीसदी और इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 75 फीसदी रहा था।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस को लाभ
निजी क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसका कर पश्चात लाभ 53 फीसदी बढ़कर 300 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका कर पश्चात लाभ 196 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसकी कुल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) अप्रैल-सितंबर में 17 फीसदी बढ़कर 3,658 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3,118 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका अंडरराइटिंग मुनाफा 56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 37 करोड़ रुपये था। भाषा