facebookmetapixel
GST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थन

फिलहाल जमा दरें और बढ़ाने के मूड में नहीं हैं बैंक

Last Updated- December 07, 2022 | 9:44 AM IST

बैंकों ने निकट भविष्य में जमा की ब्याज दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की संभावना से आज इनकार किया है।


इंडियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.एस. सुंदर राजन ने बताया कि बैंक पहले ही ब्याज दरें बढ़ाकर रिजर्व बैंक को संकेत दे चुके हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की और गुंजाइश नहीं हैं ।

महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा सीआरआर और रेपो दर में आधा-आधा फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद बैंकों ने हाल ही में प्रमुख उधारी दर और जमा दरों में बढ़ोतरी की है। सुंदर राजन ने कहा कि मौद्रिक और प्रशासनिक उपायों के बाद मुद्रास्फीति की दर निकट भविष्य में नीचे आने की संभावना है जिससे जमाकर्ताओं को बेहतर रिटर्न मिलने लगेगा।

उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में हमें मुद्रास्फीति की दर नीचे आने तक इंतजार करना होगा और मुझे विश्वास है कि निकट भविष्य में यह नीचे आएगी। यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर ने कहा कि जमा की ब्याज दरों में और बढ़ोतरी संभव नहीं है क्योंकि इससे बैंकों का मार्जिन और अधिक प्रभावित होगा। कपूर ने कहा कि मुझे बैंकों द्वारा जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की संभावना काफी कम नजर आती है भले ही मुद्रास्फीति की दर ऊंची होने से जमाकर्ताओं का रिटर्न नकारात्मक हो गया है।

First Published - July 8, 2008 | 2:38 AM IST

संबंधित पोस्ट