प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) को गुरुवार को 11 साल पूरे हो गए। यह योजना विश्व का सबसे बड़ा वित्तीय समावेशन कार्यक्रम बनकर उभरा है, जिसमें 56 करोड़ से ज्यादा खाते खोले गएहैं और उन खातों में जमा राशि 2.68 लाख करोड़ रुपये पार कर गई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब आखिरी छोर तक आर्थिक रूप से जुड़ा होता है, तो पूरा देश एक साथ आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री जनधन योजना ने यह लक्ष्य हासिल किया। इसने लोगों की गरिमा बढ़ाई और उन्हें अपना भाग्य खुद लिखने की शक्ति दी।’
उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि और विकास में वित्तीय समावेशन की मुख्य भूमिका है। बैंक खातों तक सबकी पहुंच से गरीब और हाशिये के समाज के लोग पूरी तरह से औपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल होने में सक्षम हो सके।’