डी.एल. रावल को देना बैंक का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। इससे पहले रावल कैनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक रावल ने कैनरा बैंक के विभिन्न विभागों जैसे क्रेडिट, ट्रेजरी, ओवरसीज बैंकिंग एवं एसएमई में अपनी सेवाएं दी हैं। रावल देना बैंक में पी. एल. गैरोला की जगह लेंगे।
