facebookmetapixel
रूस की भारत में आर्कटिक कैटेगरी के जहाज बनाने में रुचि, भारतीय शिपयार्ड के साथ सहयोग की तलाश रहा संभावनारक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए रूस करेगा सहयोग, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात कीद्रूझबा दोस्ती: भारत में पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर फोकसइस साल भारतीयों ने क्या किया ‘सर्च’, देखें पूरा लेखा-जोखा‘संचार साथी’ ऐप बना डाउनलोड का चैंपियन; ऐप स्टोर पर 127वें से पहले पायदान तक पहुंचातेजी से बढ़ रहीं साइबर सुरक्षा कंपनियां, 2026 में 6 अरब डॉलर का रेवेन्यू जुटाएंगीअगले साल निवेशक भारत में शायद ही ज्यादा कमा पाएंगे : मार्क फेबरअदाणी एंटरप्राइजेज का राइट्स इश्यू: एलआईसी, जीक्यूजी की भागीदारी के संकेतसाल 2026 में 29,000 पर पहुंचेगा निफ्टी, आय वृद्धि बनेगी बाजार की तेजी का आधार : बोफाSBI ने गिफ्ट सिटी में 10 साल की कर छूट अव​धि बढ़ाने के लिए सरकार से किया संपर्क

Bank of India ने इन्फ्रा बॉन्ड से जुटाए 5,000 करोड़ रुपये

इस राशि का उपयोग आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार दीर्घकालिक आधारभूत ढांचा और किफायती आवास ऋण के लिए किया जाएगा।

Last Updated- July 18, 2024 | 10:48 PM IST
Bank of India’s Q1 net profit rises 10% to Rs 1,703 crore, NII up 6% Bank of India Q1 Results 2025: बैंक ऑफ इंडिया का 10 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट, एडवांस बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये हुआ

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने गुरुवार को 10 वर्षीय इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए। इसके लिए कूपन रेट यानी ब्याज दर 7.54 फीसदी है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश के अनुसार बैंक इस राशि का उपयोग दीर्घकालिक रूप से आधारभूत ढांचे के उपखंडों और किफायती घरों के लिए दिए जाने वाले ऋण में करेंगे। बैंक को 15,318 करोड़ रुपये की 127 निविदाएं प्राप्त हुईं और इसमें से बैंक ने 5000 करोड़ रुपये मूल्य की 57 निविदाओं को मंजूरी दी।

इस इश्यू का आधार आकार 2,000 करोड़ रुपये था और इसमें 3000 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था। इस राशि का इस्तेमाल बैंक आधारभूत परियोजनाओं के लिए ऋण देने में करेगा। अब तक कई बैंक इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए अच्छी रकम जुटा चुके हैं।

बीओआई से पहले केनरा बैंक ने बीते सप्ताह 7.40 फीसदी दर वाले 10 वर्षीय इन्फ्रास्टक्चर बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इससे पूर्व भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दो बार में ऋण बाजार से 7.36 फीसदी की दर पर धन जुटाया था। एसबीआई ने 26 जून को 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे और इसके बाद 10 जुलाई को 10,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जुटाए थे।

दरअसल बैंक जमा राशि कम जुटा पा रहे हैं। इसलिए बैंक दीर्घावधि के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से राशि जुटाने लगे हैं। एक अन्य सार्वजनिक ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कहा है कि उसकी नजर इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने पर है।

First Published - July 18, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट