facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Axis Bank-Citibank merger : एक्सिस और सिटी बैंक का अधिग्रहण पूरा, जाने सिटी क्रेडिट कार्ड, सिटी डेबिट कार्ड, अकाउंट, होम लोन का क्या होगा?

Last Updated- March 01, 2023 | 7:12 PM IST
Axis Bank

देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक ने बुधवार को सिटी बैंक इंडिया के उपभोक्ता कारोबार और गैर-बैंकिंग वित्त शाखा सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड के उपभोक्ता व्यवसाय का 11,603 करोड़ रुपये में अधिग्रहण पूरा किया।

इस डील के साथ सिटी के क्रेडिट कार्ड, रिटेल बैंकिंग, कैश मैनेजमेंट और कंज्यूमर लोन बिजनेस और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) लिमिटेड का उपभोक्ता व्यवसाय एक्सिस बैंक को ट्रांसफर हो जाएगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड आपको बताएगा कि सिटीबैंक के रिटेल ग्राहकों के लिए इस अधिग्रहण का क्या मतलब होगा। संपादित अंश:

क्या अकाउंट नंबर में बदलाव होगा ?

सिटी बैंक में बैंक खाते रखने वाले ग्राहक खाता संख्या, आईएफएससी/एमआईसीआर कोड, डेबिट कार्ड, चेक बुक, शुल्क और शुल्क में बिना किसी बदलाव के अपने सिटी खाते का उपयोग जारी रख सकते हैं और अपने खातों के कई लाभों का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।

अकाउंट में क्या-क्या बदलाव होंगे?

सिटी बैंक के ग्राहकों को अब एक्सिस बैंक की इंटरेस्ट रेट के अनुरूप सेविंग्स बैंक खातों पर उच्च ब्याज दरें मिलेंगी। उन्हें विदेशी मुद्रा आवक और जावक लेनदेन के लिए एक संशोधित स्विफ्ट कोड भी मिलेगा।

क्या रिलेशनशिप मैनेजर में होगा बदलाव ?

मौजूदा रिलेशनशिप मैनेजर (आरएम) संबंधित ग्राहकों के खाते में सेवा देना जारी रखेंगे और इस ट्रांजिशन में उनकी मदद करने के लिए मौजूद रहेंगे।

क्या आपके डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, लाभ और फीचर्स में कोई बदलाव होगा ?

सिटी बैंक द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आपके डेबिट कार्ड और विड्रॉल लिमिट में कोई बदलाव नहीं होगा तथा आपका मौजूदा कार्ड सभी लाभों और फीचर्स के साथ पहले की तरह काम करेगा।

इसके अलावा, सिटी डेबिट कार्ड पर रिवार्ड पॉइंट मिलते रहेंगे और रिडेम्पशन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अर्निंग रेशियो और रिडेम्पशन प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होगा।

क्रेडिट कार्ड यूजर्स उन लाभों और विशेषाधिकारों (privileges) का फायदा उठाते रहेंगे जो सिटी ग्राहकों के रूप में उन्हें उपलब्ध थे। लेकिन अगर ऐसा कोई बदलाव होता है, तो यूजर्स को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा, रिवॉर्ड प्वॉइंट और रिडेम्प्शन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा।

सिटी बैंक के ग्राहकों द्वारा लिए गए होम लोन का क्या होगा?

यदि लोन पूरी तरह या आंशिक रूप से दिया गया है और ग्राहक ने इसे एक्सिस बैंक को ट्रांसफर करने की सहमति दी है, तो इसे एक्सिस बैंक को सौंपा जाएगा। लोन पर चल रहे इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं होगा।

First Published - March 1, 2023 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट