facebookmetapixel
MCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर पर

Delhi Weather Update: सुबह 8 बजे CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, अशोक विहार में AQI 421, ITO में 417, रोहिणी में 422 और पंजाबी बाग में 410 दर्ज किया गया।

Last Updated- November 16, 2025 | 10:31 AM IST
Weather: Smog in Delhi
Representative Image

Delhi Weather Update: दिल्ली रविवार को भी जहरीली धुंध और प्रदूषण से परेशान रही। सर्दियों के मौसम में हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिखा। सुबह के समय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘सीवियर’ यानी गंभीर श्रेणी में आ गई।

सुबह 8 बजे CPCB के आंकड़ों के मुताबिक, अशोक विहार में AQI 421, ITO में 417, रोहिणी में 422 और पंजाबी बाग में 410 दर्ज किया गया। शनिवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत AQI 386 रहा, जो ‘वery poor’ श्रेणी में आता है। बवाना में सबसे ज्यादा 443 और वजीरपुर में 434 दर्ज किया गया। लोगों ने सांस लेने में दिक्कत और स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की।

CPCB के अनुसार AQI के स्तर इस तरह हैं:

  • 0–50: अच्छा

  • 51–100: संतोषजनक

  • 101–200: मध्यम

  • 201–300: खराब

  • 301–400: बहुत खराब

  • 401–500: गंभीर

प्रदूषण के मुख्य कारण
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने बताया कि शहर में प्रदूषण मुख्य रूप से निर्माण कार्य, धूल भरी सड़कें और ट्रैफिक के कारण है। सरकार प्रदूषण वाले क्षेत्रों की पहचान और सफाई को बढ़ा रही है।

सर्दियों के मौसम में धूल और धुंध (smog) बढ़ रही है। सिरसा ने कहा कि आसपास के इलाकों में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं भी दिल्ली की हवा को प्रभावित कर रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) पुणे के Decision Support System (DSS) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान 16.3% और वाहनों से 18.3% रहा। DSS के अनुसार, रविवार को पराली जलाने का योगदान 14.5% रहने की संभावना है।

प्रदूषण कम करने के प्रयास

  • सड़कों पर डस्ट सेंसर: केंद्र सरकार दिल्ली और NCR की मुख्य सड़कों पर डस्ट सेंसर लगाने पर विचार कर रही है। इससे धूल का वास्तविक समय में पता चलेगा और जरूरी सफाई की जा सकेगी।

  • 50 इलेक्ट्रिक बसें: दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को 50 इलेक्ट्रिक बसों को फ्लैग ऑफ किया और Tehkhand में ऑटोमेटेड वाहन टेस्टिंग स्टेशन का नींव रखा।

  • Grap Stage III लागू: AQI बढ़ने पर केंद्र ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Grap) का Stage III लागू किया। स्थिर मौसम और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक फैल नहीं पा रहे हैं।

  • स्कूलों में हाइब्रिड क्लास: Stage III लागू होने के बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने छोटे बच्चों के लिए स्कूलों में हाइब्रिड क्लास की व्यवस्था करने को कहा, ताकि बच्चों की प्रदूषण से सुरक्षा हो सके।

दिल्लीवासियों के लिए अब भी सावधानी जरूरी है। मास्क पहनें, बाहर कम जाएँ और जरूरी होने पर ही यात्रा करें।

मौसम अपडेट:

मौसम विभाग (IMD) ने 18 और 19 नवंबर 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध या हल्की कुहासा रह सकती है। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है।

केंद्रीय भारत के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने तीव्र शीतलहर की चेतावनी भी जारी की है। उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में सुबह के समय ठंड और धुंध बनी रह सकती है। वहीं, दक्षिण-पूर्वी राज्यों में बारिश और बिजली-तड़ित के साथ मौसम के बदलाव की संभावना है।

First Published - November 16, 2025 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट