विश्वास मत ने कीमतों में एक बड़े मगर थोड़े समय के लिएउछाल का माहौल बनाया है। बात अगर निफ्टी की ही करें तो इसने 4311.85 अंकों पर बंद होने से पहले 5.37 फीसदी की हफ्ते दर हफ्ते की उछाल के साथ 4539 अंक के स्तर को छुआ है।
सेंसेंक्स की ही बात की जाए तो 14274 के अंकों पर बंद होने से पहले इसने 4.69 फीसदी की साप्ताहिक उछाल के साथ 15130 अंकों का स्तर हासिल किया है। इसके अलावा रुपये के खासे मजबूत होने के कारण डेफ्टी में 6.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। वॉल्यूम में तो सुधार दर्ज हुआ लेकिन गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों से ज्यादा रही है।
इसके अलावा लिक्विड काउंटरों को छोड़ दिया जाए तो छोटे शेयरों में भी गिरावट का रुख बना रहा। निफ्टी जूनियर तो नौ फीसदी ऊपर था जबकि मिडकैप-50 में 10.38 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था। बीएसई 500 की बात करें तो यह 5.84 फीसदी ऊपर था। इस दौरान शुद्ध खरीदार की भूमिका विदेशी संस्थागत निवेशकों ने निभाई जबकि घरेलू फंड ने बिकवाली का काम किया। शुक्रवार को बंगलुरू में हुए बम धमाके के बाद से बाजार की भावनाओं पर खासा असर पड़ा है।
नजरिया
आने वाले हफ्ते के शुरुआती दिनों में निफ्टी में 4250-4275 अंकों पर शायद सपोर्ट देखने को मिलेगा। इस महीने का सेटलमेंट कवरिंग को तेज कर सकता है जो निफ्टी को 4550 के स्तर तक ले जा सकता है। एक और संभावना है कि सीमित दायरे में कारोबार हो और 4250-4550 के बीच भारी उतार चढ़ाव बना रहे।
दलील
वॉल्यूम में विस्तार के साथ साथ कीमतों में हुए इजाफे इस ओर इशारा करते हैं कि मई की शुरूआत में शुरू हुआ गिरावट का रुख अब खत्म हो चुका है। लेकिन लांग टर्म रुख की बात करें तो उसमें अभी भी नकारात्मकता बरकरार है क्योंकि काफी सीमित कारोबार और गिरते शेयरों की बढ़ती संख्या इस बात का काफी स्पष्ट संकेत है। इसके अलावा वीआईएक्स सूचकांक का काफी ज्यादा होना भी इस ओर इशारा करता है कि शार्ट टर्म रुख नकारात्मक है। लिहाजा अगर 4250 पर सपोर्ट बरकरार रहता है तो नए पीक इस बात को सुश्चित करेंगे कि अब बाजार का ट्रेंड बदल रहा है।
दूसरी दलील
शार्ट टर्म संकेत तो नकारात्मक हैं और अगर 4250 का सपोर्ट टूटता है तो फिर अंत में गिरावट 4100 के स्तर तक हो सकती है जबकि उछाल वाली स्थिति में फिर इसका पोटेंशियल टारगेट 4650 का होगा। यह स्तर तब आ सकता है जब शार्ट टर्म संकेत मजबूत हों और गुरुवार को यह कवर हो जाए।
तेजड़िए एवं मंदड़िए
बाजार में सबसे ज्यादा जो महत्वपूर्ण ट्रेंड दिख रहा है वह है कुछ सरकारी कंपनियों में तेजी का दौर। खासकर एनर्जी और रिफाइनिंग के क्षेत्र में, मसलन एमआरपीएल, नैवेली, पेट्रोनेट और पीजीसीआईएल जैसी कंपनियों के शेयरों की हालत अच्छी बन रही है। प्रारंभ में सबसे बड़े खिलाड़ियों के रूप में एडीएजी के शेयरों मसलन रिलायंस कैपिटल, आरएनआरएल, रिलायंस पावर और यहां तक कि एडलैब्स के शेयरों में भी में काफी तेजी देखी गई थी।
बहरहाल, सप्तांहत तक इनके शेयरों में काफी तेज बिकवाली देखी गई और केवल आरकॉम ही बिकवाली की मार से बचा रहा। इसके अलावा बैंकों के शेयर भी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल साबित रहे। खासक र हफ्ते की शुरुआत में बैंकों के शेयरों में खासी तेजी रही थी और पूरे बैंक निफ्टी सूचकांक की बात करें तो इसमें कुल 9.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। लेकिन शुक्रवार को तस्वीर कुछ फीकी पड़ी। आईसीआईसीआई बैंकों के साथ साथ कई और बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज हुई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली तिमाही के नतीजों के बाद शुक्रवार को इसके शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया। इसके अलावा कई आईटी कंपनियों और एडीएजी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट का रूख देखा गया। यहां तक कि एल एंड टी एवं एबीबी जैसी इंजीनियरिंग कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा। लेकिन इन सबके अलावा अन्य कंपनियों मसलन थ्रीआई इन्फोटेक, रेणुका, स्टर्लिंग बॉयोटेक सहित अन्य कंपनियों के शेयर भाव में बढ़त देखी गई। शुक्रवार को एसीसी और हिंद यूनीलिवर के शेयरों की कीमतें भी ऊपर रहीं।
बोंगाईगांव रिफाइनरी
मौजूदा कीमत: 60.6 रुपये
लक्षित मूल्य: 75 रुपये
आईओसी के साथ विलय अनुपात की गणना और सटोरिया खरीद बढ़ने से इसमें खासी मजबूती आई है। इसके मौजूदा कीमत से तुरंत ऊपर 62 से 63 रुपये के स्तर पर खासा रेसिस्टेंस है। लिहाजा यह रेसिस्टेंस अगर पार कर लिया गया तो फिर लक्ष्य 75 रुपये होगा। अतएव, 57 रुपये पर स्टॉपलॉस लेते हुए लांग पोजीशन लें।
इंडिया सीमेंट
मौजूदा कीमत: 150.25 रुपये
लक्षित मूल्य: 175 रुपये
एफ एंड ओ सेगमेंट में खासा ओपन इंट्रेस्ट रहा है जबकि इसके शेयरों को 150 से 155 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। लिहाजा, अगर यह 155 से ऊपर बंद हुआ तो फिर इसका लक्ष्य 175 रुपये होगा। इसमें 147 रुपए का स्टॉपलॉस रखते हुए लांग पोजीशन ली जा सकती है। हालांकि इसके साथ एक खतरा सेट्लमेंट का है, अगर लांग पोजीशन डिजॉल्व होती है तो। लेकिन कै रीओवर की जहां तक बात है तो यह शेयर बढ़िया दिख रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक
मौजूदा कीमत: 656.75 रुपये
लक्षित मूल्य: 630, 690 रुपए (सीमित कारोबार)
इसके शेयर एक अहम सपोर्ट पर हैं। अगर यह सपोर्ट टूटा तो फिर इसके भाव गिरकर 620 रुपये तक पहुंच सकते है। अगर यह 650 से नीचे बंद नहीं हुआ तो फिर यह 690 तक के स्तर तक रिकवर कर सकता है। लिहाजा, 665 पर स्टॉपलास लेते हुए शार्ट पोजीशन लें और 620 पर कवर करें। अगर 665 का स्तर टूटता है तो फिर 690 रुपये के लक्ष्य के साथ लांग पोजीशन लें।
जेपी हाइड्रो
मौजूदा कीमत: 54.05 रुपये
लक्षित मूल्य: 64 रुपये
इसके शेयरों में तेज उछाल वॉल्यूम के साथ आया है जबकि 56 रु पये पर इसे रेसिस्टेंस मिल रहा है। लिहाजा, इस कंपना के शेयर 56 रुपये से ऊपर पर बंद होते हैं तो फिर लक्ष्य होगा 64 रुपये। ऐसे में 52 रुपये पर स्टॉपलॉस लेते हुए लांग पोजीशन लें जबकि 56 रुपये ऊपर वाली स्थिति में लांग पोजीशन ली जा सकती है।
नैवेली लिग्नाइट
मौजूदा कीमत: 120.9 रुपये
लक्षित मूल्य: 130 रुपये
शुक्रवार को इसके शेयरों में पहले सत्रों के मुकाबले खासी तेजी देखी गई थी और वॉल्यूम भी मजबूती की राह पर थे। लिहाजा, इसे 130 के स्तर पर रेसिस्टेंस मिलना चाहिए जबकि डाउनसाइड वाली स्थिति में इसे 115 और 112 पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। लिहाजा 115 पर स्टॉपलॉस लेते हुए लांग पोजीशन लें। कंपनी के शेयर का लक्ष्य 130 रुपये बताया गया है।
शेयर पर नजर
एसबीआई
बाजार में माकूल माहौल न होने और भारी प्रोविजनिंग होने के बावजूद स्टेट बैंक के तिमाही परिणाम खासे अच्छे रहे हैं। पिछले हफ्ते जारी नतीजों के मुताबिक बैंक ने कुल 11 फीसदी का मुनाफा हासिल किया है। लिहाजा, इस आधार पर लगता है कि बैंक के शेयरों में कुछ गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
मालूम हो कि बैंक के सिर्फ शुद्ध मुनाफे में कुल 15.08 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और इस प्रकार बैंक को कुल 1,640.79 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त हुआ है जबकि पिछले साल की बात करें तो मुनाफा कुल 1,425.81 करोड़ रुपये था। बैंक के मुनाफे में इजाफे का कारण ब्याज दरों में हुई वृद्धि है। सर्वेक्षणों के आधार पर कमाई कुल 1,596.15 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है।
तिमाहियों की कमाई में हुए इजाफे की बात करें तो इसमें कुल 21.19 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है जबकि कुल कमाई में 32.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्क-टू-मार्केट प्रोविजनिंग की बात करें तो यह कुल 1,656.61 करोड़ रुपये पर की गई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 377 करोड़ रुपये थी।
सप्ताह का शेयर
फीनिक्स मिल
बीते सप्ताह ग्रुप ए के शेयरों में सबसे अधिक लाभ फीनिक्स मिल ने दिया। हॉस्पिटैलिटी यूनिट 30 फीसदी हिस्सेदारी 25 करोड़ डॉलर में बेचने की योजना से जुड़ी खबरों से फीनिक्स का शेयर 45.29 फीसदी चढ़कर 165.85 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि उसने शेयर बाजार को सूचित कर दिया था कि उसने अभी इस बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं किया है। वह यह हिस्सेदारी बेच भी सकती है और नहीं भी।
उधर, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फीनिक्स मध्य मुंबई में 800 करोड़ रुपये की लागत से 400 कमरों वाला आलीशॉन होटल बना रही है, जिसका प्रबंधन हांगकांग के शंघाई-ला होटल्स के पास होगा। इसके साथ कंपनी इस समय पूरे देश में 7 अन्य होटल प्रोजेक्टों पर काम जारी रखे हुए है। यह सभी फीनिक्स हास्पिटियलिटी को हस्तांतरित किए जाने वाले हैं। इस कंपनी में फीनिक्स मिल्स की 75 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी का बीते सप्ताह औसत शेयर वाल्यूम 3,43,248 शेयर रहा। यह वाल्यूम एक सप्ताह पहले 1,07,047 शेयर था।