facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

एक देश, एक चुनाव पर सिफारिशें मंजूर, PM मोदी ने मंत्रिमंडल के फैसले को सराहा; विपक्ष ने बताया सस्ता हथकंडा

इसके अलावा, विधि आयोग भी एक साथ चुनाव कराने पर अपनी रिपोर्ट जल्द पेश कर सकता है। कोविंद समिति ने देश के 62 राजनीतिक दलों से एक राष्ट्र, एक चुनाव पर प्रतिक्रियाएं मांगी थीं।

Last Updated- September 18, 2024 | 10:51 PM IST
Animation Sector: National Center of Excellence to be set up for AVGC-XR, Union Cabinet approves एनिमेशन सेक्टर: AVGC-XR के लिए बनेगा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से संबंधित सिफारिशें स्वीकार कर ली हैं। सरकार ने इस दिशा में बढ़ते हुए देशव्यापी आम सहमति बनाने की कवायद के बाद चरणबद्ध तरीके से लोक सभा, राज्य विधान सभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूर कर लिया। सरकार का कहना है कि अपने इस महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने को संसद में विधेयक पास कराने के लिए आम सहमति बनाई जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकार किए जाने को लोकतंत्र को और अधिक जीवंत तथा सहभागी बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम करार दिया।

संवाददाताओं से बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों को आगे बढ़ाने के लिए एक क्रियान्वयन समूह का गठन किया जाएगा।

वैष्णव ने संकेत देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में इसे लागू करेगी। उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श पूरा होने के बाद सरकार एक विधेयक का मसौदा तैयार करेगी। फिर उसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगी और तत्पश्चात एक साथ चुनाव कराने के लिए उसे संसद में ले जाएगी। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर गठित उच्च स्तरीय समिति ने लोक सभा चुनावों की घोषणा से पहले मार्च में रिपोर्ट सौंपी थी।

इसके अलावा, विधि आयोग भी एक साथ चुनाव कराने पर अपनी रिपोर्ट जल्द पेश कर सकता है। कोविंद समिति ने देश के 62 राजनीतिक दलों से एक राष्ट्र, एक चुनाव पर प्रतिक्रियाएं मांगी थीं। इनमें से केवल 47 दलों ने पैनल को जवाब दिया, जिनमें से 32 दलों ने एक साथ चुनाव का समर्थन किया और15 ने विरोध जताया। इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं देने वाले दलों में प्रमुख रूप से जनता दल (सेक्युलर), राष्ट्रीय लोक दल और तेलुगु देशम पार्टी शामिल हैं।

‘इंडिया’ गठबंधन ने किया विरोध

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों ने विरोध किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेताओं ने इसे बेरोजगारी एवं महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास बताया। शिव सेना (उद्धव) समेत अन्य दलों ने कहा कि सरकार महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तो एक साथ चुनाव करा नहीं पा रही और बात कर रहे हैं पूरे देश में एक साथ चुनाव की व्यवस्था लागू करने की।

First Published - September 18, 2024 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट