23:40राजस्थान के सभी 199 सीटों के परिणाम घोषित
चुनाव आयोग ने राजस्थान के सभी 199 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए है। भाजपा ने 115 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली। भारत आदिवासी पार्टी के खाते में 3 सीट गई है। बीएसपी को 2, आरएलडी और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी को 1-1 सीट पर जीत मिली है। वहीं, निर्दलीय के खाते में 8 सीटे गई है।
19:28मुख्यमंत्री गहलोत सरदारपुरा सीट से जीते
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट 26,396 मतों के अंतर से जीत ली है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, गहलोत को कुल 96,859 वोट मिले। उन्होंने भाजपा के महेंद्र राठौड़ को पराजित किया जिन्हें 70463 वोट मिले। गहलोत सरदारपुरा सीट से लगातार छठी बार विजयी हुए हैं।
18:47अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंपा। भाजपा ने 104 सीटें जीतीं और फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रही है।
17:35राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कई मंत्री विधानसभा चुनाव में हार की तरफ
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के कई मंत्री विधानसभा चुनाव में हार की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 25 मंत्री, कांग्रेस के 24 विधायक और रालोद के एक विधायक मैदान में थे। शाम तक आए परिणामों के अनुसार, सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी (कोलायत), गोविंद राम मेघवाल (खाजूवाला), शकुंतला रावत (बानसूर), विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर), रमेश चंद मीणा (सपोटरा), सालेह मोहम्मद (पोकरण) तथा उदयलाल आंजना (निंबाहेड़ा) चुनाव हार गए हैं। कोटा उत्तर से शांति धारीवाल और अलवर ग्रामीण सीट से टीकाराम जूली जीत गए हैं। धारीवाल 2486 मतों से जबकि जूली 27333 वोटों के अंतर से जीते। वहीं अशोक गहलोत (सरदारपुरा), अशोक चांदना (हिंडोली), बृजेंद्र ओला (झुंझुनूं), सुभाष गर्ग (रालोद/भरतपुर), मुरारी लाल मीणा (दौसा), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा) और महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा), मुरारी लाल मीणा (दौसा) आगे चल रहे हैं और उनकी जीत तय है। इसी तरह मंत्री बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम), जाहिदा खान (कामां), भजन लाल जाटव (वैर), ममता भूपेश (सिकराय), परसादी लाल मीणा (लालसोट), सुखराम विश्नोई (सांचौर), रामलाल जाट (मांडल), प्रमोद जैन भाया (अंता)) पीछे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री के छह सलाहकारों में से पांच-संयम लोढ़ा (सिरोही), राजकुमार शर्मा (नवलगढ़), बाबूलाल नागर (दूदू), दानिश अबरार और निरंजन आर्य (पूर्व मुख्य सचिव) भी पीछे चल रहे हैं।
17:29बीजेपी के खेमे में सीएम के पद पर सबकी निगाहें
बीजेपी के खेमे में सीएम के पद पर सबकी निगाहें लगी हैं। इसी बीच न्यूज18 राजस्थान के हवाले से खबरें आ रही हैं कि गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली बुलाया गया है।
17:27राजस्थान विधानसभा चुनाव: भाजपा ने 71 सीट जीतीं, 44 पर आगे
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के 71 उम्मीदवार जीत चुके हैं जबकि 44 सीट पर पार्टी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 39 सीट पर जीत दर्ज की है और वह 30 पर आगे चल रही है। भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं। आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार भाजपा के जीतने वाले अन्य उम्मीदवारों में विद्याधर नगर से दीया कुमारी, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद, बहरोड़ से जसवंत सिंह यादव, जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल और रामगंज मंडी से मदन दिलावर शामिल हैं। वहीं कांग्रेस के जीतने वाले उम्मीदवारों में मंत्री शांति धारीवाल व टीकाराम जूली शामिल हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से जीत गए हैं। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने चोरासी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है। पार्टी ने कुल दो सीट जीती हैं और एक पर आगे है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट जीती है जबकि एक पर आगे है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) दो सीट पर आगे चल रही है, जबकि निर्दलीय चार सीट पर आगे हैं। तीन निर्दलीय जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विधानसभा के चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए कहा कि वह इसे 'विनम्रतापूर्वक' स्वीकार करते हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।’’ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज ने कहा कि भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटी की जीत’ है। राज्य की 200 सीट में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हो गई।
17:25नया भारत ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ पर वोट देता है: शाह
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टिकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं... नया भारत ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस’ पर वोट देता है: शाह
15:39बीजेपी 116 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है
बीजेपी 116 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है
15:28छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
दिल्ली: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कहना है, 'यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है। पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है... जनता ने 'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' नारों पर भरोसा किया है। कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है। वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है। .. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है... लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं..."
15:08राजस्थान: जयपुर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर का दृश्य
राजस्थान: जयपुर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर का दृश्य। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, भाजपा राज्य की कुल 199 सीटों में से 115 पर आगे चल रही है।
14:54राजस्थान की जमवारामगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,427 मतों से जीते
राजस्थान की जमवारामगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र पाल मीणा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 38,427 मतों से जीते
14:53बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है, ''पीएम मोदी पूरे देश के दिलों में हैं. वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों के दिलों में हैं... यह हिंदुओं का देश है और रहेगा'' , और भाजपा धर्म के साथ खड़ी है..."
14:45भाजपा सांसद और झोटवाड़ा से उम्मीदवार, राज्यवर्धन सिंह राठौड़
भाजपा सांसद और झोटवाड़ा से उम्मीदवार, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कहते हैं, "मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं - जो हमारे नेता और प्रेरणा हैं - भाजपा कार्यकर्ताओं, झोटवाड़ा और राजस्थान के लोगों को जिन्होंने विधायक के रूप में चुने जाने के बाद मुझे राजस्थान की सेवा करने का मौका दिया। इस जीत के लिए पीएम मोदी की अथक मेहनत को श्रेय जाता है। जिस भरोसे के साथ उनकी योजनाएं घर-घर तक पहुंचती हैं- उसी के आशीर्वाद से बीजेपी इतनी बड़ी जीत दर्ज कर रही है।'
14:10राजस्थान में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया
राजस्थान में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया का कहना है, ''यह जीत पीएम मोदी द्वारा दिए गए 'सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र की जीत है. यह पीएम द्वारा दी गई गारंटी की जीत है. अमित शाह द्वारा दी गई रणनीति और नड्डा जी द्वारा प्रदान किए गए कुशल नेतृत्व की भी जीत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है।''
14:08बीजेपी को अब तक 32 सीटों पर मिली जीत
बीजेपी अभी तक 32 सीटें जीत चुकी है, 83 पर आगे है। कांग्रेस 17 सीटें जीत चुकी है और 51 पर आगे है। अन्य 3 सीटें जीत चुकी है और 13 पर आगे है।
13:48रुझानों पर स्मृति ईरानी ने कही ये बात
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी का कहना है, "नरेंद्र मोदी की गारंटी विकास की है. लोगों ने उनकी गारंटी पर जो भरोसा जताया- बीजेपी कार्यकर्ता होने के नाते हम उनके आभारी हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साफ कहा था कि "मोदी मैजिक" परिणाम देगा और आज के नतीजे उसी का प्रतीक हैं।" वह यह भी कहती हैं, "गांधी परिवार ने नरेंद्र मोदी पर जिस तरह की अशोभनीय टिप्पणियां कीं, विपक्षी नेताओं ने उन पर जिस तरह के तंज कसे, वह गांधी परिवार के लिए महंगा साबित हुआ..."
13:34बीजेपी की बढ़त पर बोले पीयूष गोयल
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता पीयूष गोयल का कहना है, ''...चार राज्यों की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। अगर आप गौर से देखेंगे तो यह नहीं है कि एक सामान्य जीत है। मध्य प्रदेश में बीजेपी को ऐतिहासिक बढ़त मिली। राजस्थान में सारे रुझान पीछे छूट गए और बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीत गई। छत्तीसगढ़ में हमें कोई गिन नहीं रहा था लेकिन वहां बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की...तेलंगाना में, बीजेपी ने पिछली बार सिर्फ एक सीट जीती थी। लेकिन वहां से दहाई अंक तक पहुंचने से यह स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी में लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ रहा है..." कांग्रेस पार्टी के ईवीएम आरोपों पर वह कहते हैं, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस एजेंडे से रहित है और एक बार फिर बुरी हारे हुए लोगों के रूप में अपनी पहचान बना रही है..."
13:33बीजेपी ने अब तक 15 और कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं
बीजेपी 15 सीटें जीत चुकी है, 94 पर आगे है। वहीं कांग्रेस 9 सीटें जीत चुकी है और 65 पर आगे है। अन्य ने 2 सीटें जीती हैं और 14 पर आगे है।
13:31मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे हैं
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में पार्टी की बढ़त पर बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे हैं
13:20किरोड़ी लाल मीणा नौवें दौर की गिनती के बाद 14,349 वोटों के अंतर से आगे
सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा नौवें दौर की गिनती के बाद 14,349 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 35,892 वोट मिले हैं।
13:17बीजेपी ने 10 तो कांग्रेस ने अब तक 5 सीटें जीतीं
रुझानों के मुताबिक बीजेपी 10 सीटें जीत चुकी है, 97 सीटों में लीड कर रही है वहीं कांग्रेस 5 सीटें जीत चुकी है और 71 में लीड कर रही है। अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है जबकि 15 पर लीड कर रहे हैं।
13:08अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा जीते। बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव जीते।
अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा जीते। बहरोड़ से बीजेपी के जसवंत यादव जीते।
13:07भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव हार गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया चुनाव हार गए हैं।
13:00झालरापाटन से वसुंधरा पाटन ने दर्ज की जीत
झालरापाटन से वसुंधरा पाटन ने दर्ज की जीत
12:58चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला
चुनाव नतीजों पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का कहना है, 'इसका साफ मतलब है कि यह मोदी का जादू है और लोगों ने मोदी की गारंटी को स्वीकार कर लिया है और कांग्रेस की फर्जी गारंटी को खारिज कर दिया है...'
12:54विद्याधर नगर से भाजपा की दीया कुमारी जीतीं
विद्याधर नगर से भाजपा की दीया कुमारी जीतीं
12:52सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करीब 13 हजार वोटों से आगे हैं। अभी 13वें राउंड की गिनती चल रही है।
सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत करीब 13 हजार वोटों से आगे हैं। अभी 13वें राउंड की गिनती चल रही है।
12:51किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागज़ी जीते, वह 7904 वोटों से जीते हैं।
किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागज़ी जीते, वह 7904 वोटों से जीते हैं।
12:4817 राउंड के बाद वसुंधरा राजे 48489 वोटों से आगे हैं। उनकी बढ़त लगातार जारी है।
17 राउंड के बाद वसुंधरा राजे 48489 वोटों से आगे हैं। उनकी बढ़त लगातार जारी है।
12:45बीजेपी 101 के आंकड़े से आगे
झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे चल रहे हैं। बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है। 80 सीटों पर कांग्रेस व 3 सीटों पर अन्य हैं।
12:41केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी बोले
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राजस्थान प्रभारी प्रह्लाद जोशी कहते हैं, "लोगों ने बीजेपी, उनके कमिटमेंट और पीएम मोदी के नेतृत्व को वोट दिया है...लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा फर्जी वादे करती रही है, लोगों ने इसे कर्नाटक, हिमाचल में देखा है।" इसलिए वे विफल हो गए हैं। इसलिए उन्हें खारिज कर दिया गया है... मैं बहुत खुश हूं, हम राजस्थान में कम से कम 124 (सीटें) पार करेंगे...''
12:34राज्य चुनाव परिणामों पर भाजपा राजस्थान के सह-प्रभारी नितिन पटेल
"राजस्थान के विकास और कानून-व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने के लिए लोगों ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए मतदान किया है और भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया है। अब डबल इंजन सरकार राजस्थान का विकास करेगी..."
12:31मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है...यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है।"
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पिछड़ने पर पार्टी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "सनातन (धर्म) का विरोध करने से पार्टी डूब गई है। इस देश ने कभी भी जाति-आधारित राजनीति को स्वीकार नहीं किया है...यह सनातन (धर्म) का विरोध करने का अभिशाप है।"
11:40जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है, "परिवर्तन होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी..."
जयपुर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है, "परिवर्तन होगा और कांग्रेस चुनाव जीतेगी..."
11:37राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, मैं आपको शुरू से बोल रहा था कि प्रचंड जीत होगी। जितने राउंड बढ़ते रहेंगे, हमारी लीड बढ़ती रहेगी।
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, मैं आपको शुरू से बोल रहा था कि प्रचंड जीत होगी। जितने राउंड बढ़ते रहेंगे, हमारी लीड बढ़ती रहेगी।
11:33दूदू से बीजेपी का खुला जीता का खाता
दूद से बीजेपी के प्रमचंद बैरवा जीते। दूदू से बीजेपी का खुला जीता का खाता
11:25भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में पार्टी कार्यालय में डांस किया और जश्न मनाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में पार्टी कार्यालय में डांस किया और जश्न मनाया। चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, यहां बीजेपी- 115 और कांग्रेस- 67 सीटों पर आगे है।
11:1312वें राउंड में पहली बार राज्यवर्धन सिंह राठौर निकले आगे
राज्यवर्धन सिंह राठौर अब झोटवाड़ा सीट से 1321 वोटों के माध्यम से आगे निकलते दिख रहे हैं। 12वें राउंड में पहली बार राठौर आगे दिखे हैं। वहीं, कांग्रेस के तीन मंत्री लगातार पीछे चल रहे हैं। कोलायत में कांग्रेस के भंवर सिंह भाटी पीछे, खाजूवाला से गोविंद राम पीछे, पश्चिम सीट से बीडी कल्ला पीछे।
10:54वसुंधरा राजे और गहलोत अपनी-अपनी सीटों पर बड़े अंतर से आगे
सरदारपुरा सीट से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 34239 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वह दूसरे नंबर वाले कैंडीडेट से करीब 10 हजार वोटों से आगे हैं। झालरा पाटन सीट से वसुंधरा राजे 54737 वोटों के साथ दूसरे नंबर के कैंडीडेट से करीब 23 हजार वोटों से आगे हैं।
10:49बीजेपी की बढ़त लगातार बनी हुई
अभी तक के सूरते हाल के मुताबिक, बीजेपी 107 सीटों पर बीजेपी, 75 पर कांग्रेस और 17 सीटों पर अन्य कैंडीडेट्स आगे हैं।
10:47नागौर क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है
लाडनूं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मुकेश भाकर और बीजेपी के विक्रम सिंह चौधरी के बीच टक्कर है। वर्तमान में मुकेश भाकर आगे चल रहे हैं। डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी युनूस खान ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को पीछे छोड़ दिया है। जायल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मंजू देवी मेघवाल और बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर सिंह चौधरी के बीच टक्कर है। वर्तमान में मंजू देवी मेघवाल आगे चल रही हैं। नागौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा और बीजेपी प्रत्याशी मोहन राम चौधरी के बीच टक्कर है। वर्तमान में हरेंद्र मिर्धा आगे चल रहे हैं। खीवसर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चौधरी के बीच टक्कर है। वर्तमान में रेवंत राम डांगा आगे चल रहे हैं। मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण राम मेघवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश मेघवाल के बीच टक्कर है। वर्तमान में लक्ष्मण राम मेघवाल आगे चल रहे हैं। डेगाना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास विश्नोई के बीच टक्कर है। वर्तमान में अजय सिंह आगे चल रहे हैं। मकराना विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी सुमिता भींचर और कांग्रेस प्रत्याशी मदन लाल मेघवाल के बीच टक्कर है। वर्तमान में सुमिता भींचर आगे चल रही हैं। परबतसर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास गावड़िया और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र सिंह खींची के बीच टक्कर है। वर्तमान में रामनिवास गावड़िया आगे चल रहे हैं। नावां विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बीच टक्कर है। वर्तमान में विजय सिंह चौधरी आगे चल रहे हैं।
10:35कांग्रेस को अभी भी रुझान बदलने की उम्मीद
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भले ही हम अभी रुझानों में पीछे चल रहे हों लेकिन 12 बजे के बाद समीकरण बदलेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में शुरुआती रुझानों के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे थे लेकिन 12 बजे के बाद रुझान बदले और हमने सरकार बनाई।
10:33रुझानों में प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी
5 राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है। 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 107 सीटों पर बीजेपी औप 76 पर कांग्रेस आगे चल रही है। 16 पर अन्य आगे चल रहे हैं।
10:25विधानसभा परिणाम 2023: शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है
विधानसभा परिणाम 2023: शुरुआती रुझानों के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है
10:16क्या रहे वोट के आंकड़े
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में हुई। यहां 87.79% मतदान हुआ, जो पिछले 2 चुनावों के मुकाबले काफी ज्यादा है। 2018 में पोकरण में 74.11% और 2013 में 75.67% मतदान हुआ था। कुल मिलाकर, राजस्थान में इस बार 75.45% मतदान हुआ, जो 2013 और 2018 के चुनावों से ज्यादा है। मतदाताओं की बढ़ती जागरूकता के चलते इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार मतदान का प्रतिशत इतना ज्यादा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। एक कारण यह हो सकता है कि इस क्षेत्र में आदिवासी आबादी ज्यादा है और आदिवासी लोग हमेशा से ही मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। दूसरा कारण यह हो सकता है कि इस बार पोकरण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बाबा बालकनाथ चुनाव लड़ रहे थे। बाबा बालकनाथ के चुनाव प्रचार में कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, जिससे इस क्षेत्र में मतदान का माहौल बना।
10:14सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे: स्वतंत्र देव सिंह
यूपी: राज्य मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह का कहना है, "...मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक सभी राज्यों में जनता के आशीर्वाद से हम सरकार बनाएंगे..."
10:07कांग्रेस के तीन बड़े कद्दावर नेता पीछे, ये तीनों नेता कांग्रेस के मंत्री हैं
कांग्रेस के बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, और गोविंदराम मेघवाल पीछे चल रहे हैं।
10:035 सीटों पर निर्दलीय लीड कर रहे हैं
15 सीटों पर अन्य यानी बीजेपी और कांग्रेस से इतर पार्टियां लीड कर रही हैं। इनमें से 5 सीटों पर निर्दलीय लीड कर रहे हैं। बीजेपी 103 और कांग्रेस 81 सीटों पर आगे।
09:58टोंक से सचिन पायलट आगे
टोंक में दूसरे राउंड की मतगणना पूरा हो चुकी है और अब सचिन पायलट वहां से आगे चल रहे हैं। सचिन को अभी तक 4841 वोट मिले हैं। बीजेपी के अजित सिंह मेहता को 3668 वोट मिले हैं।
09:55झोटवाड़ा राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं
झोटवाड़ा राज्यवर्धन सिंह राठौर पीछे चल रहे हैं। अभिषेक चौधरी एक बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं। कहा जा रहा था कि झोटवाड़ा की सीट फंसी हुई है। यही वजह है कि बीजेपी ने अपने बड़े चेहरे को उतारा था।
09:53वसुंधरा राजे 10161 वोटों से आगे
वसुंधरा राजे 10161 वोटों से आगे चल रही हैं, दीया कुमारी 420 वोटों से आगे हैं। साथ ही कालीचरण सर्राफ 1389 वोटों से आगे चल रहे हैं।
09:48कांग्रेस के कई बड़े नेता अपनी सीटों से पीछे
कोटा उत्तर से शांति धारीवाल पीछे चल रहे हैं। प्रहलाद गुंजल आगे चल रहे हैं। बीजेपी 109 सीटों से आगे और कांग्रेस 76 सीटों पर आगे 14 अन्य पर आगे।
09:44लगभग 30 सीटों से बीजेपी रुझानों में आगे
सचिन पायलट अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के भागीरथ चौधरी भी पीछे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी अभी भी लगातार बढ़त बनाए हुए है। 108 पर बीजेपी , 78 पर कांग्रेस और 13 पर अन्य आगे चल रहे हैं।
09:36राजस्थान में वोटों की गिनती जारी
वोटों की गिनती | जोधपुर, राजस्थान | जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता का कहना है, ''स्ट्रांग रूम खोल दिए गए हैं. विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट पहुंच गए हैं, उन्हें उम्मीदवारों और एजेंटों की मौजूदगी में खोला जा रहा है...अभी तक सभी जगह स्थिति शांतिपूर्ण है.
09:34राज्यवर्धन सिंह राठौर अपनी सीट से पीछे
दीया कुमारी आगे चल रही हैं लेकिन राज्यवर्धन सिंह राठौर अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं।
09:32आमेर पूनिया आमेर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं
आमेर पूनिया आमेर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। सीपी जोशी ने कहा, मैं शुरुआत से कह रहा हूं कि बीजेपी 135+ जाएगी।
09:28टोंक से सचिन पायलट 240 वोटों से पीछे हैं
टोंक से सचिन पायलट 240 वोटों से पीछे हैं। वहीं रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच फासला बढ़ रहा है।
09:22बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर माहौल बनना शुरू हो गया है
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर माहौल बनना शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह यहां पहुंच चुके हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यहां पहुंच चुके हैं। जश्न का माहौल दिख रहा है। अभी तक 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 104 सीटों पर बीजेपी, 82 पर कांग्रेस और 13 पर अन्य आगे हैं।
09:18टोंक से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं
टोंक से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं। 198 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 103 पर बीजेपी, कांग्रेस 84 और 11 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।
09:06आम आदमी पार्टी का अभी तक खाता नहीं खुला है
आम आदमी पार्टी अभी तक किसी भी सीट से आगे नहीं दिख रही है। हालांकि, 196 सीटों के रुझान अभी तक आ चुके हैं। 103 सीटों पर बीजेपी और 86 पर कांग्रेस आगे चल रही है। 7 पर अन्य आगे चल रहे हैं।
09:03लगातार बढ़ रहा बीजेपी-कांग्रेस का फासला
190 सीटों के रुझान आ गए हैं। 107 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 80 सीटों पर आगे है। ओसियां से कांग्रेस की दिव्या मदेरणा पीछे चल रही हैं।
08:56रुझानों में बीजेपी को बहुमत
175 सीटों के रुझान आ चुके हैं। बीजेपी 99 सीटों पर आगे है वहीं कांग्रेस 73 सीटों पर आगे है। 3 अन्य के खातों में गई हैं।
08:49रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब
अभी तक 168 सीटों के रुझान आ चुके हैं। इस दौरान 94 पर बीजेपी और 72 पर कांग्रेस आगे, 2 पर अन्य।
08:45मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर सीट से 365 मतों से आगे चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर सीट से 365 मतों से आगे चल रहे हैं।
08:40डाक मत पत्र के साथ अब EVM के भी रुझान आने शुरू हो गए हैं
गजेंद्र सिंह शेखावत लीड कर रहे हैं, शिवचरण सिंह कुशवाहा भी लीड कर रहे हैं। 119 सीटों पर रुझान आ गए हैं। जिसमें 63 पर बीजेपी और कांग्रेस 54 पर आगे चल रही है। वहीं, 2 पर अन्य आगे चल रहे हैं।
08:34झालरा पाटन से वसुंधरा राजे आगे
झालरा पाटन से वसुंधरा राजे लीड करती नजर आ रही हैं। 109 सीटों के रुझान आ चुके हैं। 59 सीटों पर बीजेपी आगे नजर आ रही है वहीं 48 सीटों पर कांग्रेस आगे है। अन्य के खाते में 2 सीटें हैं।
08:27पोस्टल बैलेट केवल शुरुआती रुझान: कांग्रेस नेता
पोस्टल बैलेट कर्मचारी वर्ग के होते हैं, इसलिए अभी अगर कांग्रेस पिछड़ रही है, तो वह तस्वीर उतनी साफ नहीं है: कांग्रेस नेता
08:18बीजेपी 45 सीट और कांग्रेस 36 सीट पर आगे, 2 पर अन्य आगे
बाबा बालक नाथ अलवर के तिजारा से आगे चल रहे हैं। सूरसागर से बीजेपी के देवेंद्र जोशी आगे। सूरसागर से बीजेपी के देवेंद्र जोशी आगे। केकड़ी से रघु शर्मा आगे चल रहे हैं।
08:13बैलेट पेपेर काउंटिंग में अभी तक भाजपा आगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बैलेट पेपर की काउंटिंग जारी है। अभी तक बीजेपी 23 सीटों पर और कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है। एक सीट पर अन्य आगे चल रहे हैं।
08:10शुरुआती रुझानों पर राज्यवर्धन सिंह राठौर दिखे खुश
हम एक प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बना रहे हैं। हम एक्जिट पोल से ज्यादा सीटें जीतेंगे: राज्यवर्धन सिंह राठौर
08:07शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
20 जगह से पोस्टल काउंट चल रहा है। 12 पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस आगे चल रही है और 1 सीट पर अन्य लीड कर रहे हैं। 8.30 बजे से ईवीएम का पिटारा खुलेगा। उसके बादही तस्वीर साफ होगी।
08:05शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त
बीजेपी 4 सीटों पर आगे, कांग्रेस 1 सीट पर आगे
08:02पहला रुझान आया, दीया कुमार आगे
जयपुर में पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू। विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी आगे चल रही हैं।
07:58विधानसभा चुनाव परिणाम अपडेट: मतगणना से पहले जोधपुर में पुलिस की कड़ी मौजूदगी
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है, इसलिए जोधपुर के एक मतगणना केंद्र पर पुलिस की कड़ी मौजूदगी है