राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट जीत की ओर बढ़ने के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के लिए परिणाम बेहतर रहेंगे।
मुफ्ती ने कुपवाड़ा में पार्टी के एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों को जांच एजेंसियों, धन बल और निर्वाचन आयोग सहित सरकार की ताकत का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि 2024 (लोकसभा चुनाव) में परिणाम बेहतर रहेंगे (विपक्ष के लिए)। आज जब चुनाव होते हैं तो एक तरफ विपक्ष होता है और दूसरी तरफ सरकार की ताकत, एजेंसियां, पैसा और निर्वाचन आयोग होता है।’’
आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 155, छत्तीसगढ़ की 90 सीट में से 54 और राजस्थान की 199 सीट में से 111 सीट पर आगे चल रही है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में चुनाव में देरी पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वह लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कुपवाड़ा आई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां लोगों की समस्याओं को सुनने आई हूं। हम चुनाव के बारे में कभी और बात करेंगे।’’ उन्होंने ‘पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन’ (पीएजीडी) में आंतरिक कलह की खबरों का भी खंडन किया और कहा कि गठबंधन मजबूत है। महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं लेकिन पीएजीडी मजबूत है।’’