facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश, महाराष्ट्र में BJP की हार की जिम्मेदारी ली

Devendra Fadnavis: फडणवीस ने महाराष्ट्र में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई।

Last Updated- June 05, 2024 | 5:18 PM IST
E-cabinet will be implemented in Maharashtra, digital governance will increase transparency and ease of living महाराष्ट्र में लागू होगी ई-कैबिनेट, डिजिटल शासन से बढ़ेगी पारदर्शिता और ईज ऑफ लिविंग
Devendra Fadnavis offers to resign as deputy CM (ANI)

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी है। फडणवीस ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं क्योंकि राज्य में पार्टी का नेतृत्व मेरे द्वारा ही किया जा रहा था। भाजपा आलाकमान से विनती करता हूं कि वे मुझे सरकार में जिम्मेदारी से मुक्त करें ताकि मैं आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर सकूं।

फडणवीस ने महाराष्ट्र में हार कि जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनमें कोई कमी रह गई। शीर्ष नेतृत्व उन्हें पद से मुक्त करें, वो पूरी तरह से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगना चाहते हैं । हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा और पिछले चुनाव में 23 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 9 सीटों पर सिमट गई।

फडणवीस ने कहा कि कल देर रात तक गिनती चली है। हम लोग राज्य में तीन पार्टी के खिलाफ लड़े। अपनी गलती को दूर करके हम लोग दोबारा जनता के पास जाएंगे। संविधान बदलने की बात चल रही थी। हम लोग काउंटर नहीं कर पाये। भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को वोट मिला।

महाराष्ट्र में भाजपा की बुरी हार
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। कांग्रेस ने महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 13 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी बनी और उसे नौ सीटों पर संतोष करना पड़ा। उद्धव ठाकरे की पार्टी को भी नौ सीटों पर जीत हासिल हुई। शरद पवार के खाते में आठ सीटें आईं। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को सात सीटें मिली हैं। अजित पवार की एनसीपी को एक सीट से संतोष करना पड़ा। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की।

First Published - June 5, 2024 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट