facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Lok Sabha Polls 2024: पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार ‘हैट्रिक’ बनाने जा रही है- PM Modi

PM मोदी ने दावा किया, ‘‘सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से तंबू में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।''

Last Updated- May 17, 2024 | 1:30 PM IST
PM Modi
Prime Minister Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि उनकी सरकार ”हैट्रिक” बनाने जा रही है और नई सरकार में उन्हें गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं।

प्रधानमंत्री मोदी आज बाराबंकी के जैदपुर मार्ग पर बाराबंकी और मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ”चार जून बहुत दूर नहीं है। आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की ‘हैट्रिक’ बनने जा रही है। नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।”

लोकसभा चुनाव के लिए सात चरण में मतदान के बाद चार जून को एक साथ मतगणना होगी। उन्होंने कहा, ‘‘आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा नीत राजग गठबंधन है, दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन है।’’

मोदी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा, ”यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में हैं। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से समर्थन दूंगी।”

प्रधानमंत्री का इशारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर था। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ” ‘इंडिया’ गठबंधन की एक और पार्टी ने अपनी सहयोगी दूसरी पार्टी से कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में कुछ बोला।” मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर भी ये सब (विपक्षी नेता) ‘‘मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।’’

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 मई को रायबरेली में दिए अपने एक भाषण का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया था। जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, ”रायबरेली के लोग सिर्फ़ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि इंदिरा गांधी जी के बाद फिर से देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।”

मोदी ने कहा, ”आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए, पांच साल मोदी को गाली देने वाले नहीं। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है – कमल का फूल।” उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा, ‘‘100 सीसी के इंजन से आप 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है…भाजपा सरकार ही दे सकती है।’’ राम मंदिर के मुददे पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”यहां सपा के एक बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा था कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर उच्चतम न्यायालय का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पॉवर (सत्ता) ही मायने रखते हैं।’’

मोदी ने दावा किया, ‘‘सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से तंबू में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है, लेकिन, जब ‘‘मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।’’ आरक्षण के मुददे पर कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा, ”जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है। वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात ओबीसी बना दिया। ओबीसी को मिले आरक्षण में से बहुत बड़ा हिस्सा इन्होंने वहां लूट लिया।”

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”बिहार के इनके चारा घोटाले के चैंपियन, जो अभी तबीयत के बहाने जेल से बाहर घूम रहे हैं, वो तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए। इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बचेगा ही नहीं।”

उन्होंने कहा, ‘‘सपा-कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है…तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू-मुसलमान कर रहा है। जिस वोटबैंक के पीछे ये लोग भागते हैं, वो भी अब इनकी सच्चाई समझने लगे हैं। तीन तलाक कानून से खुश हमारी माताएं-बहनें भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही हैं।’’

मोदी ने कहा कि ‘‘राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। राम काज की प्रेरणा राष्ट्र काज के लिए है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आपसे ‘400 पार’ सीट मांग रहा हूं।’’ भारतीय जनता पार्टी ने बाराबंकी में राजरानी रावत और मोहनलालगंज में कौशल किशोर को अपना उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को बाराबंकी और मोहनलालगंज में मतदान होगा।

First Published - May 17, 2024 | 1:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट