facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का आज थम जाएगा प्रचार अभियान, 13 सीटों पर होगा मतदान

सातवें और अंतिम चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शामिल हैं।

Last Updated- May 30, 2024 | 3:58 PM IST
UP Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Election 2024, Uttar Pradesh: दो महीनों से भी अधिक समय तक चले लोकसभा चुनावों का मैराथन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की 13 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा।

गुरुवार को वाराणसी और गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इसी चरण में सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है। इस चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, चंदौली, गाजीपुर, सलेमपुर, बलिया, घोसी, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बांसगांव शामिल हैं। इन सीटों पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला हैं। दुद्धी विधानसभा सीट के उपचुनाव में 6 प्रत्याशी लड़ रहे हैं। इन सीटों में 11 सामान्य तो राबर्ट्सगंज व बांसगांव आरक्षित हैं।

चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की इन 13 सीटों पर पक्ष और विपक्ष के शीर्ष नेताओं ने जमकर प्रचार किया। जहां गुरुवार को समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने महराजगंज में रैली की वहीं एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महराजगंज, देवरिया, बलिया और सोनभद्र में जनसभाओं को संबोधित किया।

गुरुवार को जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आखिरी दिन जनसभाओं को संबोधित करने पंजाब और हिमाचल में रहे वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में डेरा डाला। योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले बीते सात दिनों में इन सभी 13 लोकसभी सीटों पर रैलियों को संबोधित किया। बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशी अभिनेता रवि किशन के समर्थन में रोड शो भी किया था।

सातवें और अंतिम चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, चंदौली से मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, महराजगंज से केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी और बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर शामिल हैं।

इस चरण में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल तीन सीटों पर और भाजपा दस सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अपना दल मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज तो सुहेलदेव राजभर भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) घोसी सीट पर लड़ रही है। वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन में सपा 9 और कांग्रेस चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी सीटों पर मतदान से 48 घंटे पहले गुरुवार को शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। प्रचार खत्म होने के बाद सभी 13 निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व नेताओं की मौजूदगी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।

उन्होंने बताया मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर फोन या वायरलेस सेट ले जाने पर रोक रहेगी। गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर ठंडा पानी, छाया के इंतजाम के साथ पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व मेडिकल किट रखवाई जाएंगी।

First Published - May 30, 2024 | 3:58 PM IST

संबंधित पोस्ट