facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Lok Sabha Elections 2024: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस का लक्ष्य ‘मिशन 50’- PM मोदी

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा... दोनों के सारे गुण मिलते हैं। दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं- दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं।

Last Updated- May 17, 2024 | 3:33 PM IST
Prime Minister Narendra Modi
PM Modi campaigns for LS polls in UP

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव को कांग्रेस के लिए अस्तित्व का संकट करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि अब कांग्रेस का लक्ष्य किसी भी तरह 50 सीट जीतने का है ताकि वह अपनी इज्जत बचा सके।

मोदी आज यहां केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे- ये खबर भी पक्की निकली। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने ‘मिशन 50’ रखा है। मतलब- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीट मिल जाएं, ये कांग्रेस का लक्ष्य है।’’

राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे थे। इस बार वह वायनाड के साथ ही उप्र की रायबरेली सीट से भी चुनाव मैदान में हैं। विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ”पंजे और साइकिल के सपने टूट गए। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए-खटाखट…खटाखट?’’ उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है।”

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा… दोनों के सारे गुण मिलते हैं। दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं- दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं। दोनों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देते हैं। सपा-कांग्रेस, दोनों आतंकवादियों की हमदर्द हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे। इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं। कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं। सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है। इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे।”

मोदी ने कहा, ”सपा सरकार में उप्र अपराध में टॉप पर होता था। विकास के मामले में उप्र की गिनती पिछड़े प्रदेश के तौर पर होती थी। लेकिन, आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है। आज उप्र सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है। सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में उप्र टॉप पर है। उप्र सात शहरों में मेट्रो शुरू करके टॉप पर है। यही नहीं, गरीब कल्याण की जो योजनाएं मैं चलाता हूं, उप्र उनमें भी टॉप पर है।”

उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से उप्र में जब से भाजपा सरकार आई है तब से राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार अब तक उत्तर प्रदेश के शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा।’’

फतेहपुर सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा जहां भाजपा की निरंजन ज्योति के मुकाबले समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल मैदान में हैं।

First Published - May 17, 2024 | 3:33 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट