facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

नई सरकार बनाने में हिस्सेदारी पर माथापच्ची, JDU से लेकर शिवसेना तक की अलग-अलग मांग

पासवान और जदयू के केसी त्यागी ने कहा कि नई सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में जातीय जनगणना कराना चाहिए।

Last Updated- June 06, 2024 | 11:20 PM IST
NDA Meeting at PM's residence

सरकार बनाने की कवायद के साथ ही मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी और सहयोगी दलों की मांगों को लेकर विचार मंथन का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पास वित्त, गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय रखने की इच्छुक है। गठबंधन के सहयोगी दलों तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड मंत्रिपरिषद में तीन से चार मंत्री पद पर बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों दल आंध्र प्रदेश और बिहार कोविशेष राज्य का दर्जा देने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जदयू के एक सांसद ने कहा कि उम्मीद है कि मंत्रिपरिषद में उनकी पार्टी को सम्मानजनक दर्जा मिलेगा और इसमें अगले साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

जदयू और एक अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सुझाव दिया है कि राजग को एक संचालन समिति या समन्वय समिति बनानी चाहिए और उसका संयोजक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाना चाहिए। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं।

पासवान और जदयू के केसी त्यागी ने कहा कि नई सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में जातीय जनगणना कराना चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल्याण से सांसद उनके बेटे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे और पार्टी वरिष्ठ सांसद को मंत्री बनाने की सिफारिश करेगी।

राजग में 16 सांसदों के साथ दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी तेलुगू देशम है, वहीं जदयू के 12 सांसद हैं। तेलुगू देशम की सहयोगी जनसेना पार्टी के पवन कल्याण को भी मंत्री पद मिल सकता है। उनकी पार्टी के दो सांसद हैं।

First Published - June 6, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट