facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

नई सरकार बनाने में हिस्सेदारी पर माथापच्ची, JDU से लेकर शिवसेना तक की अलग-अलग मांग

पासवान और जदयू के केसी त्यागी ने कहा कि नई सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में जातीय जनगणना कराना चाहिए।

Last Updated- June 06, 2024 | 11:20 PM IST
NDA Meeting at PM's residence

सरकार बनाने की कवायद के साथ ही मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी और सहयोगी दलों की मांगों को लेकर विचार मंथन का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने पास वित्त, गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय रखने की इच्छुक है। गठबंधन के सहयोगी दलों तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड मंत्रिपरिषद में तीन से चार मंत्री पद पर बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों दल आंध्र प्रदेश और बिहार कोविशेष राज्य का दर्जा देने को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जदयू के एक सांसद ने कहा कि उम्मीद है कि मंत्रिपरिषद में उनकी पार्टी को सम्मानजनक दर्जा मिलेगा और इसमें अगले साल होने वाले बिहार विधान सभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

जदयू और एक अन्य सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सुझाव दिया है कि राजग को एक संचालन समिति या समन्वय समिति बनानी चाहिए और उसका संयोजक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाना चाहिए। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं।

पासवान और जदयू के केसी त्यागी ने कहा कि नई सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश भर में जातीय जनगणना कराना चाहिए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल्याण से सांसद उनके बेटे केंद्र में मंत्री नहीं बनेंगे और पार्टी वरिष्ठ सांसद को मंत्री बनाने की सिफारिश करेगी।

राजग में 16 सांसदों के साथ दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी तेलुगू देशम है, वहीं जदयू के 12 सांसद हैं। तेलुगू देशम की सहयोगी जनसेना पार्टी के पवन कल्याण को भी मंत्री पद मिल सकता है। उनकी पार्टी के दो सांसद हैं।

First Published - June 6, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट