facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली, सोनिया गांधी से मांगा इस सीट के लिए आशीर्वाद

दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे।

Last Updated- March 20, 2024 | 5:34 PM IST
Danish Ali joins Congress before Lok Sabha elections, seeks blessings from Sonia Gandhi for this seat लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए दानिश अली, सोनिया गांधी से मांगा इस सीट के लिए आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। नेताओं में पार्टियां बदलने की भी होड़ मची हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद दानिश अली ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दानिश अली को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे शामिल रहे, जिन्होंने पार्टी में उनका स्वागत किया।

दानिश के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थी। वह पिछले महीने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे। इसके पहले भी वह इसी साल की शुरुआत में 14 जनवरी को मणिपुर में राहुल गांधी की यात्रा में हिस्सा लिए थे।

सोनिया गांधी से की थी मुलाकात

दानिश अली हाल ही में 14 मार्च को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए ‘सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त किया।’

उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘उनका दिल भारत के गरीबों के लिए धड़कता है। यह उनकी अध्यक्षता वाली NAC थी जिसने मनरेगा, RTI (सूचना का अधिकार), शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे ऐतिहासिक गरीब-समर्थक और पारदर्शिता कानूनों का संचालन किया।

सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन से क्या अमरोहा मिलेगा दानिश अली को

गौरतलब है कि INDIA गठबंधन में होने के नाते कांग्रेस और अखिलेश यादव की पार्टी सपा ने उत्तर प्रदेश में साझा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश की जो 17 लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं, जिसमेंअमरोहा भी शामिल है। ऐसे में यह संभव है कि कांग्रेस के टिकट पर दानिश अली अमरोहा से ही चुनाव लड़ें।

बसपा से कर दिए गए थे सस्पेंड

बता दें कि दानिश अली बसपा के नेता थे और अमरोहा से सांसद भी हैं। लेकिन, पार्टी ने पिछले साल 9 दिसंबर को उन्हें सस्पेंड कर दिया था और उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना था कि दानिश अली की कांग्रेस से नजदीकियां बढ़ती जा रही थी, जो बसपा को नहीं भा रही थी।

भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के बयान के बाद बढ़ा था विवाद

बता दें कि पिछले साल भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने चंद्रयान की चर्चा के दौरान दानिश अली को लेकर एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने विधूड़ी का जमकर विरोध किया। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर विधूड़ी को निलंबित करने की मांग भी की थी। हालांकि, विधूड़ी तो निलंबित नहीं हुए लेकिन कुछ ही दिनों के भीतर दानिश अली अपनी ही पार्टी से बाहर कर दिए गए थे।

First Published - March 20, 2024 | 4:58 PM IST

संबंधित पोस्ट