facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

न मानी महंगाई, पहुंची 7वें आसमान पर

Last Updated- December 10, 2022 | 4:20 PM IST

कीमतों में पंख लगने के कारण महंगाई दर अब नई उड़ान भरके सातवें आसमान पर पहुंच गई।


22 मार्च को समाप्त सप्ताह में महंगाई दर ने 40 महीने के उच्चतम स्तर यानी 7 प्रतिशत पर पहुंच कर न सिर्फ आम आदमी, कारोबारी बल्कि समूची सरकार की नींद उड़ा दी है। इसमें पिछले सप्ताह के मुकाबले 0.32 प्रतिशत की बढ़त हुई। पूर्व सप्ताह के दौरान यह 6.68 प्रतिशत थी जबकि पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह दर 6.54 प्रतिशत थी।


सरकार की सतर्कता को धता बताते हुए इसने यह उड़ान भरी है। सप्ताह की शुरुआत में वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा था कि सरकार मुद्रास्फीति को लेकर सतर्क है और स्थिति के अनुरूप जो भी उपाय करने होंगे किए जाएंगे।सरकार के राजकोषीय उपायों के फायदे समीक्षाधीनसप्ताह के दौरान नजर नहीं आए। हालांकि मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उम्मीद जताई है कि कीमतें कम करने के उपायों का असर महीने के अंत तक नजर आएगा।
       


थोक मूल्य सूचकांक
223.6 अंक से बढक़र 224.8 अंक पर पहुंचा


किनसे बनता है थोक मूल्य सूचकांक


खनिज पदार्थ, प्राथमिक वस्तुएं, निर्मित वस्तुएं, ईंधन, ऊर्जा और बिजली


किसमें हुई कितनी बढ़ोतरी


खनिज पदार्थों का सूचकांक 32.8 फीसदी
प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक 1.8 फीसदी
निर्मित वस्तुओं का सूचकांक 0.2 फीसदी
ईंधन, ऊर्जा और बिजली सूचकांक 0.1 फीसदी


अब तक क्या किया सरकार ने


पाम ऑयल और मक्का पर आयात शुल्क समाप्त
गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक
रिफाइंड ऑयल और वनस्पति के आयात शुल्क को घटा कर किया 7.5 फीसदी
दालों के निर्यात पर पाबंदी एक साल और बढ़ाई
स्टील उत्पादकों को कीमत घटाने पर किया राजी
स्टॉक सीमा का सख्ती से पालन करने का निर्देश


ताजा कदम


बासमती चावल के निर्यात पर शुल्क अर्हता पास बुक रियायत खत्म


क्या होगा आगे


जल्द ही बुलाई जाएगी महंगाई पर बनी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी और नकद आरक्षित अनुपात में कर सकता है वृद्धि
जमाखोरों पर अंकुश के लिए उठाए जाएंगे कठोर कदम
घरेलू बाजार में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की होगी कोशिश


किन वस्तुओं ने की है ये बढ़ोतरी


खनिज पदार्थ सूचकांक में बढ़ोतरी की वजह है लौह अयस्क में 46 फीसदी का भारी उछाल
प्राथमिक वस्तु सूचकांक में बढ़ोतरी की वजह है अनाज, दाल, सब्जियों में एक-एक फीसदी की तेजी
निर्मित वस्तु सूचकांक में बढ़ोतरी का कारण है खाद्य तेल, मक्खन, चीनी, वनस्पति घी में एक-एक फीसदी का उछाल
ईंधन, ऊर्जा और बिजली सूचकांक में बढ़ोतरी की अहम वजह है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और कच्चे माल की कीमतों में तेजी


मार्च में महंगाई का ‘मार्च’


9 मार्च – 5.92%, 15 मार्च – 6.68%, 22 मार्च – 7%(महंगाई दर 40 माह के उच्चतम स्तर पर)

First Published - April 5, 2008 | 1:17 AM IST

संबंधित पोस्ट