facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

UK Inflation: ब्रिटेन में महंगाई दर बड़ी गिरावट के साथ 4.6 प्रतिशत पर, दर्ज किया गया दो साल का निचला स्तर

मुद्रास्फीति में इस गिरावट का मतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस साल महंगाई दर को आधा करने की जो प्रतिबद्धता जताई थी, वह पूरी हो गई है।

Last Updated- November 15, 2023 | 3:23 PM IST
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले की निंदा की, लड़ाकू विमान तैनात किये , Iran-Israel conflict: British Prime Minister Sunak condemned Iran's attack against Israel, deployed fighter planes

ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अक्टूबर में तेज गिरावट के साथ दो साल के निचले स्तर पर आ गई है। इसकी वजह पिछले साल ऊर्जा बिल में आए तेज उछाल को वार्षिक आधार पर तुलना से बाहर करना है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर तक उपभोक्ता कीमतें पिछले वर्ष की तुलना में 4.6 प्रतिशत अधिक थीं, जो पिछले महीने के 6.7 प्रतिशत के आंकड़े से काफी कम है।

मुद्रास्फीति में इस गिरावट का मतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस साल महंगाई दर को आधा करने की जो प्रतिबद्धता जताई थी, वह पूरी हो गई है। जिस समय सुनक प्रधानमंत्री बने थे, महंगाई दर 10 प्रतिशत से अधिक थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह जीवनयापन की लागत को कम करने और परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देने का सबसे अच्छा तरीका है। आज हमने वह प्रतिबद्धता पूरी कर ली है।’’

हालांकि, सरकार को मुद्रास्फीति में गिरावट से राहत मिली है लेकिन इसकी एक बड़ी वजह बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से ब्याज दर में बड़ी बढ़ोतरी है। बैंक ऑफ इंग्लैंड को मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत के दायरे में लाने का लक्ष्य मिला हुआ है।

इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 15 साल के उच्चतम 5.25 प्रतिशत पर कायम रखा था। इसके साथ ही उसने संकेत दिया था कि कर्ज लेने की लागत कुछ और समय तक ऊंचे स्तर पर बनी रहेगी।

First Published - November 15, 2023 | 3:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट