facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Angel One Q3 रिजल्ट जारी, जानिए स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड की पूरी डिटेलITC के Q3 नतीजों की तारीख तय, क्या इस बार मिलेगा मोटा डिविडेंड?Axis Bank, HCL Tech और Tata Steel पर दांव लगाने की सलाह, जानिए कितना मिल सकता है रिटर्नसेना दिवस: भैरव बटालियन ने जीता लोगों का दिल, ब्रह्मोस मिसाइल ने दिखाई अपनी ताकतX ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेल

पुनराकलन नोटिस का सता रहा डर

Last Updated- December 11, 2022 | 7:50 PM IST

बजट में कर पुनराकलन व्यवस्था में किए गए बदलावों के बारे में कर सलाहकारों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के फोन की घंटियां लगातार घन-घना रही हैं। कॉरपोरेट और व्यक्तिगत दोनों तरह के करदाता इसमें आए बदलावों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। कर विशेषज्ञों को लगता है कि संशोधन के बारे में कर विभाग को ज्यादा नोटिस भेजने पड़ सकते हैं।
कर व्यवस्था के नए प्रावधान 1 अप्रैल से प्रभावी हैं और इसमें कर अधिकारियों को पुराने आकलन को फिर से खोलने का अधिकार दिया गया है। पहले कर विभाग केवल उन्हीं करदाताओं से जवाब-तलब कर सकता था जो अपनी आय कम दिखाते थे या सही जानकारी नहीं देते थे।
नई व्यवस्था के तहत विभाग इसके साक्ष्य जुटाएगा कि करदाता ने ऐसा कोई बड़ा खर्च तो नहीं किया है, जिसे रिटर्न में नहीं दिखा गया है। अगर ऐसा होता हे तो कर विभाग उन्हें नोटिस भेजकर इसकी जानकारी मांग सकता है और पुराने आकलन रिटर्न को दोबारा खोल सकता है। इसमें बड़े आयोजनों पर खर्च किए गए पैसे आदि शामिल हैं। इसके साथ ही अगर खाते में कोई ऐसी एंट्री है, जिसकी जानकारी नहीं दी गई है तो करदाता का पुनराकलन किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए ऋण लिया गया लेकिन काफी कम समय में उसका भुगतान कर दिया गया। इस नए प्रावधान को वित्त विधेयक 2022 में शामिल किया गया है। अगर 50 लाख रुपये से अधिक की आय या खर्च को कर आकलन में नहीं दिखाया गया हो तो कर विभाग 10 साल पुराने तक के मामले की जांच कर सकता है। यह कंपनी और व्यक्तिगत करदाता दोनों पर लागू होगा।
एक कर सलाहकार ने कहा, ‘कर जांच का दायरा संपत्ति से आय से बढ़कर अब खर्च और खाते में एंट्री तक पहुंच गया है। इस बदलाव से कई कर आकलन को नए सिरे से खोला जा सकता है।’
नांगिया एंडरसन इंडिया के चेयरमैन राकेश नांगिया ने कहा, ‘पुनराकलन और तलाशी कार्यवाही उसके अनुरूप होगी। ऐसे में पुराने कर आकलन स्वत: खोले जा सकते हैं और ऐसे मामलों की जांच की जा सकती है। इसके लिए आकलन अधिकारी को चौथे से दसवें साल के दौरान 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति, एंट्री या व्यय का पता लगाना होगा।’
नए प्रावधान के तहत आईटी विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जोखिम प्रबंधन के आंकड़ों और नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक की आपत्ति के अलावा कर आकलन को खोलने के लिए कई स्रोतों से जानकारी जुटा सकता है। पहले केवल इन दो स्रोतों के आधार पर ही विभाग कर आकलन रिपोर्ट को खोल सकता था। लेकिन अब आय और व्यय के मामले में किसी भी ऑडिट, विदेशी कर प्राधिकरणों, अदालत, पंचाट आदि के आदेश/आपत्तियों के आधार पर विभाग ऐसा कर सकता है।

First Published - April 18, 2022 | 12:55 AM IST

संबंधित पोस्ट