facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

बाकी दुनिया पर भी दवा का असर

Last Updated- December 08, 2022 | 12:00 AM IST

दुनियाभर के देशों की सरकारों द्वारा वैश्विक मंदी से उबरने के लिए दी जा रही राहत पैकेज की दवा असर करने लगी है।


इसके चलते एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में एक बार फिर सोमवार को तेजी लौट आई। हांगकांग के प्रमुख सूचकांक हैंग सेंग में 10 फीसदी की तेजी आई जबकि लंदन स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क एफटीएसई 100 में छह फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और सिंगापुर का बेंचमार्क स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स का भी सकारात्मक था। फ्रांस के सैक 40 और जर्मनी के डैक्स सूचकांक में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। जापान का बाजार बंद रहा।

युध्द स्तर पर चल रही चिकित्सा

हंगरी को मिलेगी पहली अंतरराष्ट्रीय मदद : हंगरी, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मदद पाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश हो सकता है। वॉशिंगटन स्थित आईएमएफ ने कहा कि वह उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

ब्रिटेन बैंकों में झोंकेगा 37 अरब पौंड : ब्रिटेन की सरकार सहायक बैंकों रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड (आरबीएस), एचबीओएस और लायड्स टीएसबी में 37 अरब पौंड तक का निवेश करेगी। इस खबर से उक्त बैंकों के शेयर भाव में तेजी दर्ज की गई।

निवेशकों से पैसा जुटाएंगे बार्कलेज और आरबीएस : ब्रिटेन के प्रमुख बैंक बार्कलेज पीएलसी और आरबीएस पूंजी का आधार मजबूत करने के लिए सरकार से सहायता लेने की बजाय निवेशकों से धन जुटाएंगे। इसके तहत बार्कलेज जहां 6.5 अरब पौंड, वहीं आरबीएस 20 अरब पौंड की राशि जुटाएगा।

इंडोनेशिया ने जमा गारंटी बढ़ाई: इंडोनेशिया ने वैश्विक नकदी संकट के असर का मुकाबला करने के लिए गारंटी जमा के मूल्य में वृध्दि की है। वित्त मंत्री मूल्यानी इंद्रावती ने कहा कि सरकार ने गारंटी वाले जमा का मूल्य 10 करोड़ रुपिया (इंडोनेशियाई) से बढ़ाकर दो अरब रुपिया कर दिया है।

दक्षिण कोरिया की जनता से अपील, शांत रहें: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली युंग बाक ने रेडियो संबोधन में रोजगार के मौके बढ़ाने और वैश्विक वित्तीय संकट के असर से उबारने का वचन दिया। ली ने उथल-पुथल के माहौल में शांत रहने की अपील की और कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 240 अरब डॉलर का है, जो विदेशी मुद्रा संकट से बचाएगा।

विकासशील देशों की मदद करेगा विश्व बैंक: विश्व बैंक ने विकासशील देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में मदद करने पर सहमति जताई है। बैंक की नीति निर्धारक समिति के अध्यक्ष आगस्टिन कार्सटेंस तथा विश्व बैंक के अध्यक्ष राबर्ट जोएलिक ने एक बैठक के बाद यह प्रतिबध्दता व्यक्त की।

पुनर्वित्तपोषण की गारंटी देंगे यूरो देश: फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने कहा कि जो देश यूरो का इस्तेमाल करते हैं, वे ऋण संकट से मुक्त करने के लिए अस्थायी तौर पर बैंक की पुनर्वित्तपोषण की गारंटी लेंगे।

बैंक हिस्सेदारी की बिक्री रोकेगा जापान: जापान की सरकार एवं केंद्रीय बैंक ने घरेलू बैंकों में अपनी 20 अरब डॉलर की हिस्सेदारी की बिक्री बंद करने का फैसला किया है ताकि वित्तीय शेयरों पर और दबाव नहीं आए।

First Published - October 14, 2008 | 2:00 AM IST

संबंधित पोस्ट