facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Forex reserves: लगातार दूसरे सप्ताह गिरा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, 651.99 अरब डॉलर पर आया

आरबीआई (RBI) ने बताया कि बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) भी 42.7 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 56.528 अरब डॉलर पर आ गया।

Last Updated- July 05, 2024 | 6:35 PM IST
Hidden forex charges bothering you? Expert explains what RBI's rules change

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जून को समाप्त सप्ताह में 1.713 अरब डॉलर घटकर 651.997 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 2.922 अरब डॉलर घटकर 652.895 अरब डॉलर पर आ गया था। इस साल 7 जून को भंडार 655.817 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

आंकड़ों के अनुसार, 28 जून को समाप्त सप्ताह के लिए भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति 1.252 अरब डॉलर घटकर 572.881 अरब डॉलर पर आ गया।

आरबीआई (RBI) ने बताया कि बीते सप्ताह गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) भी 42.7 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 56.528 अरब डॉलर पर आ गया। इसके अलावा स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 18.014 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ के साथ भारत की रिजर्व स्थिति 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.573 अरब डॉलर हो गई।

First Published - July 5, 2024 | 6:31 PM IST

संबंधित पोस्ट