facebookmetapixel
रणनीतिक खनिज सुरक्षा पर सरकार का बड़ा दांव, महत्त्वपूर्ण खनिजों के लिए आई पहली टेलिंग पॉलिसीराज्य बॉन्ड को मिले सहारे की मांग, सरकारी बैंकों का OMO में SDL शामिल करने को RBI से आग्रहEditorial: करीब ढाई साल की सुस्ती के बाद भारतीय आईटी उद्योग में सुधार के शुरुआती संकेतभारत की रफ्तार पर IMF का भरोसा, 2026-27 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 6.4%PNB Q3 Results: बैंक ने कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, लाभ 13.1% के उछाल के साथ ₹5,000 करोड़ के पारबजट 2026 को भारत के R&D इकोसिस्टम की सबसे कमजोर कड़ी मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहीं

अगले साल तेज वृद्ध‍ि का अनुमान

Last Updated- December 14, 2022 | 10:45 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था में पहले के अनुमान के मुकाबले अधिक गिरावट आने का अंदेशा जताया है। लेकिन उसने यह भी कहा है कि अगले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था लंबी छलांग लगाने में सक्षम होगी। आईएमएफ ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के कारण देश की अर्थव्वस्था में 10.3 प्रतिशत दर से गिरावट आएगी। इस वैश्विक संस्था ने अपने पहले अनुमान में 4.5 प्रतिशत गिरावट आने की बात कही थी। दूसरी तरफ  इस वैश्विक संस्था ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 8.8 प्रतिशत तेजी के साथ वापसी करने का अनुमान जताया है। पहले इसने देश की अर्थव्यवस्था में 6 प्रतिशत से अधिक तेजी की बात कही थी।
आईएमएफ ने कहा है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में गिरावट 4.4 प्रतिशत के साथ थोड़ी कम रह सकती है। इसने पहले 2020 के लिए दिए अपने अनुमान में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5.2 प्रतिशत से अधिक गिरावट आने की बात कही थी।
आईएमएफ ने मंगलवार को वैश्विक अर्थव्यवस्था का परिदृश्य (वल्र्ड इकोनॉमिक आउटलुक) जारी किया। ‘अ लॉन्ग ऐंड डिफिकल्ट एसेंट’ नाम से जारी रिपोर्ट में आईएमएफ ने केवल चीन की अर्थव्यवस्था में तेजी आने की बात कही है। 2020 में चीन की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत दर से आगे बढऩे का अनुमान लगाया गया है, जो पहले जताए अनुमान से 1 प्रतिशत अधिक है।
भारत को लेकर आईएमएफ का अनुमान मोटे तौर पर दूसरे अर्थशास्त्रियों एवं विश्लेषकों के अनुसार ही है, जिन्होंने चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में दहाई अंक में गिरावट की आशंका जताई है। हाल में ही विश्व बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था में 9.6 प्रतिशत गिरावट का अंदेशा जताया है। विश्व बैंक ने पहले भारतीय अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत कमी आने की बात कही थी।
आईएमएफ के अनुसार विकसित और विकासशील देशों में सुधार में असमानता दिखेगी। इसके अनुसार विकसित देश में सुधार तेजी से आएगा, जबकि भारत जैसे विकासशील देशों में गिरावट अधिक आएगी। आईएमएफ की आर्थिक सलाहकार एवं शोध निदेशक गीता गोपीनाथ ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है, लेकिन सुधार में असमानता और अनिश्चितता दोनों दिखेगी। गोपनाथ ने कहा, ‘जून में हमने जो अनुमान जताया था उसकी तुलना में कुछ तेजी से उभरते बाजारों में हालात और बिगड़ गए हैं। विकासशील देशों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।’
उन्होंने कहा कि चीन को छोड़कर वर्ष 2020-21 के दौरान तेजी से उभरते बाजार एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में विकसित देशों के मुकाबले उत्पादन को काफी झटका लगेगा। गोपीनाथ ने कहा, ‘दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार में यह विषमता अच्छी बात नहीं होगी और इसका असर वैश्विक स्तर पर आय के स्तर पर भी दिखेगा।’ आईएमएफ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के दूसरी तिमाही नतीजे (वित्त वर्ष 2020-21 के लिहाज से पहली तिमाही) अनुमान से भी कमजोर रहे।

First Published - October 13, 2020 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट