दो हफ्ते से ईंधन कीमतों में बार बार हो रहे इजाफे का छोटे और बड़े ट्रांसपोर्टरों के मार्जिन पर असर नजर आने लगा है और वे इस कीमत वृद्घि को बोझ अपने ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर हैं। ऐसा होने पर दैनिक उपभोग की वस्तुएं और अन्य सामानों की कीमत बढ़ेगी जिसका असर खपत पर पड़ेगा। ट्रांसपोर्टरों और विश्लेषकों का कहना है कि इस सब का असर आर्थिक वृद्घि पर होगा।
इंडियन फाउंडेशन ऑफ ट्रांसपोर्ट रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में ग्रांड ट्रंक मार्गों पर मालभाड़े की दरें पहले ही मासिक आधार पर औसतन 3-4 फीसदी बढ़ चुकी हैं। यदि ईंधन कीमतों में तेजी जारी रहती है तो मालभाड़े में और इजाफा होगा।
टीसीआई सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के मुख्य कार्याधिकारी जसजीत सेठी ने कहा, ‘छोटी किस्तों में लगातार हो रही कीमत वृद्घि उबलते पानी में मेंढ़क को रखने जैसा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो मई तक भाड़े की दरें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि इसका सबसे अधिक असर ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा है।
इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च में मुख्य अर्थशास्त्री सुनील सिन्हा ने कहा कि ईंधन कीमतों का आर्थिक वृद्घि पर व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘रोजाना कीमत वृद्घि परिवारों की जेब पर चोट करेगी। वे ज्यादा पैसा ईंधन पर खर्च करेंगे और अन्य चीजों पर व्यय में कटौती करेंगे। इससे जीडीपी पर असर होगा क्योंकि जीडीपी में खपत मांग की हिस्सेदारी 57-58 फीसदी है।’
ईंधन कीमतों में हो रही है भारी बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर आज 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बीते 16 दिनों में कुल 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपये से बढ़ाकर 96.67 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है।
सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाने के बाद दिल्ली, मुंबई और गुजरात में सीएनजी की कीमतों में आज भारी उछाल आई। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में संपीडि़त प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत सात रुपये प्रति किलो बढ़ाकर 67 रुपये प्रति किलो कर दी है, जबकि गुजरात गैस ने दरों में 6.5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर इसे 76.98 रुपये कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की और वृद्धि की, जिससे पिछले एक महीने में दरों में कुल वृद्धि लगभग 10 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत अब 66.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
