facebookmetapixel
FMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Rupee vs Dollar: रुपया नए निचले स्तर पर लुढ़का, FOMC की बैठक के नतीजे आने से पहले 83.57 पर हुआ बंद

डॉलर इंडेक्स में तेजी और तेल आयातकों के बीच डॉलर की मांग में तेजी आने से रुपया इस स्तर पर बंद हुआ।

Last Updated- June 11, 2024 | 9:43 PM IST
No threat to the dollar डॉलर को खतरा नहीं

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 83.57 के नए निचले स्तर पर बंद हुआ। डीलरों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में तेजी और तेल आयातकों के बीच डॉलर की मांग में तेजी आने से रुपया इस स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 83.51 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते जारी गैर-कृषि पेरोल डेटा उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रहे और दरों में कटौती में और देरी की आशंका के साथ ही अमेरिका के फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजे आने से पहले डॉलर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मजबूती रही और यह 105.25 हो गया।

करुर वैश्य बैंक के ट्रेजरी प्रमुख वी आर सी रेड्डी ने कहा, ‘बुधवार को यूएस फेडरल रिजर्व बैठक के नतीजे आने से पहले एहतियात के कारण डॉलर इंडेक्स में तेजी देखी गई। लेकिन प्रति डॉलर के मुकाबले रुपये के 83.60 के स्तर को पार करने की संभावना कम है। यह इन स्तरों के आसपास स्थिर हो जाएगा।’

बाजार के प्रतिभागियों ने यह अटकलें लगाईं हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डॉलर की बिक्री कर विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप किया है ताकि रुपये में और गिरावट न हो। मौजूदा वर्ष में 19 अप्रैल को रुपया एक दिन के कारोबार में अब तक के निचले स्तर 83.58 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर चला गया।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक और ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘ऐसा संदेह है कि आरबीआई ने 83.50 और 83.55 के स्तर पर डॉलर बेचे हैं। बुधवार को रुपया 83.45 रुपये प्रति डॉलर से 83.70 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रह सकता है और अब निगाहें आरबीआई पर होंगी कि यह आगे रुपये का अवमूल्यन चाहता है या नहीं।’ कारोबारियों की निगाहें अमेरिका के मुद्रास्फीति डेटा पर भी है ताकि आगे स्थानीय मुद्रा की गतिविधि को लेकर कुछ अंदाजा मिले।

एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस एवं मुद्रा) जीतन त्रिवेदी का कहना है, ‘प्रतिभागी अमेरिका के सीपीआई डेटा जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो बाजार की गतिविधि के लिए अहम है। इसके अलावा अमेरिका के फेडरल रिजर्व की आगामी नीति और बयान महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे भविष्य की आर्थिक स्थिति का अंदाजा मिलेगा। इन घटनाक्रम का डॉलर पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा और नतीजतन रुपये के प्रदर्शन पर भी इसका असर होगा।’

अब तक रुपये के मूल्य में 0.1 फीसदी की गिरावट आई है। मौजूदा वित्त वर्ष में रुपये में 0.2 प्रतिशत तक का अवमूल्यन हुआ है। अगर मौजूदा कैलेंडर वर्ष की बात करें तो रुपये का अवमूल्यन 0.4 फीसदी तक है।

First Published - June 11, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट