facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

रुपया सात पैसे और टूटा

डॉलर के मुकाबले रुपया 85.27 के नए निचले स्तर पर, आयातकों की मांग और डॉलर की मजबूती बनी कारण

Last Updated- December 26, 2024 | 10:21 PM IST
Rupee vs Dollar

रुपया गिरकर गुरुवार को नए निचले स्तर प्रति डॉलर 85.27 पर पहुंच गया। डीलरों के मुताबिक डॉलर सूचकांक के मजूबत होने और महीने के अंत में आयातकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट आई। रुपया बुधवार को 85.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मौजूदा कैलेंडर वर्ष में रुपये में 2.42 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दिसंबर में ही रुपया 0.91 फीसदी गिर गया है।

डॉलर सूचकांक बढ़कर 108.15 पर पहुंच गया। इससे छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर ने मजबूती दर्ज की थी। एक सरकारी बैंक के डीलर ने बताया, ‘महीने का अंत होने के कारण आयातकों की ओर से मांग (डॉलर की) आई थी। बाजार बंद होने के बाद रुपया 85.40 तक गिर गया था, फिर आज बाजार खुलने से पहले रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप कर इसे बंद स्तर तक ला दिया।’

भारतीय रुपये की वास्तविक प्रभावी विनिमय दर (आरईईआर) नवंबर, 2024 में 108.14 थी जबकि यह अक्टूबर, 2023 में 107.20 थी। बाजार के प्रतिभागियों के अनुसार आयातकों, विदेशी निवेशकों और तेल संबंधित खरीद के कारण डॉलर मजूबत था। भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर में डॉलर की अधिक बिक्री की थी। लिहाजा बाजार के भागीदारों का अनुमान था कि नवंबर और दिसंबर में अल्पकालिक रूप से डॉलर में मजबूती आ सकती है। इस रुझान के कारण डॉलर की खरीदारी बढ़ी। इससे डॉलर मजबूत हुआ। ऐसे में रुपये में गिरावट की आशंका बढ़ गई है।

आरईईआर किसी मु्द्रा के उसके व्यापारिक साझेदारों के मुकाबले महंगाई समायोजित, व्यापार भारित औसत मूल्य का प्रतीक है। यह अक्सर बाहरी प्रतिस्पर्धात्मकता के सूचकांक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी प्रमुख व कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने बताय, ‘भारतीय रिजर्व बैंक के अक्टूबर में डॉलर की अधिक बिक्री करने के कारण बाजार यह उम्मीद कर रहा था कि नवंबर और दिसंबर, 2024 में यह स्थिति और ज्यादा बढ़ेगी। लिहाजा बाजार ने रुपये के और कमजोर होने के रुझान के कारण डॉलर की खरीद पर ध्यान केंद्रित कर दिया है।’

हालांकि डीलरों ने बताया कि साल की समाप्ति के कारण कारोबार की मात्रा कम रही। रुपये ने इस तिमाही में कई कारकों के कारण दबाव का सामना किया।

First Published - December 26, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट