भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण लिमिटेड (IREDA) ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के साथ एक प्रदर्शन आधारित समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रणनीतिक लक्ष्यों और प्रदर्शन मानकों को निर्धारित करता है।
Ministry of New and Renewable Energy प्रवक्ता ने बताया कि IREDA पिछले चार वर्षों (FY 2020-21 से) से MoU प्रदर्शन में ‘उत्कृष्ट’ (Excellent) रेटिंग प्राप्त करता आ रहा है। FY 2023-24 के MoU मूल्यांकन में, IREDA को:
IREDA के CMD प्रदीप कुमार दास ने इस अवसर पर कहा, “इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा के साथ, हम अपने उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह समझौता हमारे मिशन को और मजबूत करता है कि हम देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएं।“
Ministry of New and Renewable Energy प्रवक्ता ने कहा कि IREDA, जो भारत सरकार के अधीन एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह समझौता भारत के “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य की दिशा में सतत और हरित ऊर्जा समाधान सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
Energy Sector को लेकर इंडिया-जापान साथ-साथ, ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप्स के जरिए करेंगे काम