facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

IREDA और MNRE के बीच MoU, FY26 के लिए ₹8,200 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित

FY25 में IREDA ने ₹5,957 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले ₹6,743.32 करोड़ का संचालन राजस्व अर्जित किया था

Last Updated- August 25, 2025 | 8:21 PM IST

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण लिमिटेड (IREDA) ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के साथ एक प्रदर्शन आधारित समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रणनीतिक लक्ष्यों और प्रदर्शन मानकों को निर्धारित करता है।

MoU के प्रमुख बिंदु: 

  • FY 2025-26 के लिए ₹8,200 करोड़ का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
  • FY 2024-25 में IREDA ने ₹5,957 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले ₹6,743.32 करोड़ का संचालन राजस्व अर्जित कर इसे पार किया था। 
  • समझौते में प्रदर्शन के अन्य मानकों में नेट वर्थ पर रिटर्न, पूंजी पर रिटर्न, कुल ऋण पर एनपीए अनुपात, एसेट टर्नओवर रेशियो और EBTDA जैसे संकेतक शामिल हैं। 

Ministry of New and Renewable Energy प्रवक्ता ने बताया कि IREDA पिछले चार वर्षों (FY 2020-21 से) से MoU प्रदर्शन में ‘उत्कृष्ट’ (Excellent) रेटिंग प्राप्त करता आ रहा है। FY 2023-24 के MoU मूल्यांकन में, IREDA को:

  • NBFC और पावर सेक्टर में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 
  • सभी 84 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (CPSEs) में शीर्ष चार में स्थान प्राप्त हुआ,  जैसा कि लोक उद्यम विभाग (Department of Public Enterprises) द्वारा जारी सूची में दर्शाया गया है। 

IREDA के CMD प्रदीप कुमार दास ने इस अवसर पर कहा,  इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा के साथ, हम अपने उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह समझौता हमारे मिशन को और मजबूत करता है कि हम देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएं।

Ministry of New and Renewable Energy प्रवक्ता ने कहा कि IREDA, जो भारत सरकार के अधीन एक अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यह समझौता भारत के “विकसित भारत @2047” के लक्ष्य की दिशा में सतत और हरित ऊर्जा समाधान सुनिश्चित करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

सरकारी खरीद ने किया 15 लाख करोड़ का आंकड़ा पार, Government e Marketplace से हुआ छोटे कारोबारियों को फायदा

Energy Sector को लेकर इंडिया-जापान साथ-साथ, ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप्स के जरिए करेंगे काम

First Published - August 25, 2025 | 6:49 PM IST

संबंधित पोस्ट