facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

चढ़ती महंगाई ने आखिर में तोड़ा दम

Last Updated- December 09, 2022 | 4:03 PM IST

महंगाई ने भी इस पूरे साल कई रंग दिखाए। फरवरी-मार्च से ही महंगाई का मीटर ऊपर जाने लगा था और दूध, फल, सब्जी, खाद्य तेल जैसी आम जरुरत की चीजों की कीमतें बढ़ने लगी थीं।


एक वक्त महंगाई ने पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। एक वक्त पर महंगाई बढ़कर 13 फीसदी तक का आंकड़ा छू चुकी थी। महंगाई ने जहां आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया वहीं सरकार को भी इसने कम परेशान नहीं किया। सरकार इससे निपटने के तमाम उपाय खोजती रही।

सरकार ने महंगाई की आग को बुझाने के लिए कड़े कदम उठाने से भी परहेज नहीं किया। केंद्रीय बैंक ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मौद्रिक नीति अपनाई। जिसके चलते रेपो और रिवर्स रेपो रेट को तीन बार बढ़ाया गया जिसका नतीजा यह निकला कि लोगों के लिए कर्ज लेना दूभर हो गया।

खैर, साल के अंत में महंगाई ने भी कुछ कृपा दिखाई और यह घटकर नीचे आई। अब महंगाई दर साढ़े छह फीसदी तक आ गई है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि कड़ी मौद्रिक नीति के अलावा मांग में कमी से भी महंगाई में कमी आई है।

अगर मांग में यही कमी जारी रहती है तो मार्च में महंगाई दर घटकर 2 फीसदी तक पहुंच सकती है और अगस्त में यह शून्य फीसदी के स्तर पर पहुंच सकती है। इस साल 2 अगस्त को महंगाई दर 12.98 के उच्चतम स्तर पर थी जबकि 5 जनवरी को महंगाई दर 4.26 के न्यूनतम स्तर पर थी।

मंदी से प्रभावित आयात-निर्यात

निर्यात के लिहाज से यह साल काफी खराब रहा। साल की शुरुआत में जहां रुपये में तेजी के चलते निर्यातकों को अपने निर्यात का सही दाम नहीं मिल पा रहा था। वहीं साल के आखिर में विदेशों में कम मांग के चलते उन्हें ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं।

अक्टूबर में देश से हुए निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 12.1 फीसदी की कमी आई। कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में निर्यात में 20 फीसदी की कमी आ सकती है। जबकि इस साल निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा गया था।

नैशनल इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिक फाइनैंस से जुड़े एक अर्थशास्त्री कहते हैं कि विदेशों में मांग कम होने और देश में नकदी मिलने में आ रही मुश्किल से इस तरह के हालात बने हैं।

उनका कहना है कि आर्थिक मंदी की वजह से दुनिया के कई विकसित देशों में अर्थव्यवस्था में इतनी गिरावट आई है कि उनकी विकास दर नकारात्मक हो गई है।

ऐसे में इन बाजारों में मांग की बेहद कमी हो गई। ऐसे में अगर मांग की कमी है तो चाहे निर्यातक कितनी ही कम कीमत पर अपना माल बेचें, उन्हें खरीदार मिलने में मुशिकल आएगी। इस साल निर्यात में कमी के चलते कपड़ा उद्योग, चमड़ा उद्योग, आई टी जैसे सेक्टर बुरी तरह प्रभावित रहे हैं।

इस मामले में सरकार को आगे आकर इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया करानी होगी। जहां तक आयात की बात है तो जब कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त तेजी चल रही थी तब आयात बिल बढ़ता जा रहा था। अक्टूबर में आयात घटकर 10.6 फीसदी रह गया। जबकि इससे पहले यह 43.3 फीसदी थी।

देश में होने वाले आयात के बारे में क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्त्री धर्मकीर्ति जोशी कहते हैं, ‘घरेलू मांग भी आयात को काफी प्रभावित कर रही है।’ उनकी बात काफी सही लगती भी है क्योंकि इस दौरान कच्चे माल के आयात में भी काफी कमी आई भी है।

लुढ़कता डॉलर संभला तो रुपया हुआ कमजोर

प्लेटफार्म से उतर चुकी अपनी गाड़ी को वापस प्लेटफार्र्म पर लाने के लिए डॉलर को इस साल काफी पसीना बहाना पड़ा है। सब प्राइम संकट की मार झेल रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था में कमजोर डॉलर पर निवेश करने के लिए साल के शुरुआती महीने काफी अच्छे रहे।

साल के पहले दिन डॉलर की कीमत 39.42 रुपये थी और शुरुआती दो महीने में इसकी कीमतों में दशमलव फेरबदल ही हुआ। इस बीच 15 जनवरी को डॉलर 39.97 की अपनी निम्नतम सीमा पर रहा। काफी मशक्कत के बाद फरवरी के अंतिम दिन डॉलर ने 40.02 रुपये के आंकड़े को पार किया।

लेकिन 40 के आंकड़े पर डॉलर का स्थायित्व 23 अप्रैल (40.06 रुपये) के बाद ही आ सका। मई और जून के महीने में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के साथ डॉलर का बाजार भी खिलना शुरु हो गया। वैश्विक तौर पर डॉलर की मांग बढ़ने के साथ ही कीमतें 28 नवंबर को 50.11 के आकड़े को पार कर गई।

First Published - December 30, 2008 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट