facebookmetapixel
चीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसलाIvalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?FMCG कंपनियों को राहत! बिना दाम बदले अपना सकती हैं नई GST व्यवस्थाNCR में ₹3500 करोड़ निवेश करेंगे दो बड़े ग्रुप, यीडा ने किया 100-100 एकड़ जमीन का आवंटनUS Fed के रेट कट के बाद भारतीय बाजारों में क्यों आई तेजी, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने?सोने-चांदी की चमक फीकी, ग्लोबल बाजार में भी सुस्ती; चेक करें MCX पर आज के भाव5 साल में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा ER&D क्षेत्र: नैसकॉमसोनी इंडिया ने टीवी पर दिखाई उम्मीद, ग्राहकों को देगी GST कट का लाभराजस्थान के बांसवाड़ा में लगेगा देश का सबसे बड़ा न्यूक्लियर एनर्जी प्लांट, PM मोदी रखेंगे आधारशिलालोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जनवरी में खुदरा महंगाई घटी, 3.2 फीसदी रही इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ

जनवरी में खुदरा महंगाई दर गिरकर 4.31% पर पहुंची, जो पांच महीनों में सबसे कम है। सब्जियों की कीमतों में तेज गिरावट से खाद्य महंगाई 7.7% से घटकर 5.68% हुई।

Last Updated- February 12, 2025 | 4:47 PM IST
CPI IIP

जनवरी में महंगाई ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है। खुदरा महंगाई दर (CPI आधारित महंगाई) घटकर 4.31% रह गई, जो पिछले पांच महीनों में सबसे कम है। दिसंबर में यह 5.22% थी। इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह सब्जियों के दाम में भारी कमी है। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य और पेय पदार्थों की महंगाई जनवरी में 5.68% रही, जबकि दिसंबर में यह 7.7% थी। खासतौर पर सब्जियों की कीमतें 25.6% से गिरकर 11.35% पर आ गईं, जिससे लोगों को राहत मिली।

आर्थिक विशेषज्ञों का अनुमान था कि जनवरी में महंगाई 4.5% तक रह सकती है, लेकिन असली आंकड़ा इससे भी कम निकला। वहीं, RBI ने इस तिमाही के लिए महंगाई दर 4.4% रहने का अनुमान लगाया है। दूसरी तरफ, कुछ ज़रूरी चीजों की कीमतें अभी भी बढ़ रही हैं। अनाज की महंगाई 6.24% रही, जो दिसंबर में 6.5% थी। मांस और मछली 5.25% महंगे हुए, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 5.3% था। अंडे की महंगाई सिर्फ 1.27% रही, जो पिछले महीने 6.9% थी, यानी अंडे सस्ते हो गए!

दूध और दूध उत्पादों की महंगाई 2.85% रही, जो दिसंबर में 2.8% थी। दालों की महंगाई 2.59% रही, जो पिछले महीने 3.8% थी। वहीं, कपड़े और जूते-चप्पल की महंगाई 2.68% रही, जो पिछले महीने 2.7% थी। रिहायशी मकानों की कीमतें भी हल्की बढ़त के साथ 2.76% पर पहुंच गईं।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ 3.2 फीसदी

माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के कमजोर परफॉर्मेंस के चलते दिसंबर 2024 में भारत की औद्योगिक उत्पादन (IIP) की ग्रोथ रेट धीमी होकर 3.2 फीसदी रह गई। सरकार ने नवंबर 2024 के आईआईपी आंकड़े को भी 5.2 फीसदी के प्रोविजनल अनुमान से संशोधित कर 5 फीसदी कर दिया है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के संदर्भ में मापा जाने वाला इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दिसंबर 2023 में 4.4 फीसदी की दर से बढ़ा था। ऑफिशियल बयान के मुताबिक, दिसंबर 2024 में भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 3.2 फीसदी बढ़ा।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आंकड़ों से पता चला है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रोडक्शन दिसंबर 2024 में 3 फीसदी बढ़ा, जो एक साल पहले महीने में 4.6 फीसदी था।

माइनिंग प्रोडक्शन की वृद्धि दर पिछले साल की समान तिमाही के 5.2 फीसदी से घटकर 2.6 फीसदी रह गई। दिसंबर 2024 में पावर प्रोडक्शन में 6.2 फीसदी की ग्रोथ हुई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.2 फीसदी थी। अप्रैल-दिसंबर की अवधि में आईआईपी में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.2 फीसदी थी।

 

First Published - February 12, 2025 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट