facebookmetapixel
Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की राय

35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगा

Stock to Sell: ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आर्डर बुक में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है और स्टॉक का वैल्यूएशन महंगा हो गया है।

Last Updated- November 13, 2025 | 1:15 PM IST
stock market

RVNL Share: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (13 नवंबर) को सपाट रुख के साथ हरे निशान में खुले। हालांकि, खुलते ही बाजार में गिरावट देखने को मिली। लेकिन बाद कुछ देर बाद फिर हरे निशान में लौट गए। मेटल और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पीएसयू नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) पर नेगेटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की आर्डर बुक में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है और स्टॉक का वैल्यूएशन महंगा हो गया है।

RVNL Share पर टारगेट प्राइस: ₹204

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने रेल विकास निगम पर अपनी ‘SELL‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 204 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर मौजूदा लेवल से 35 फीसदी तक गिर सकता है। आरवीएनएल के शेयर बुधवार को 316 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: तीन दमदार स्टॉक्स में जोरदार ब्रेकआउट, एनालिस्ट ने बताए नए टारगेट और स्टॉप लॉस

ब्रोकरेज की राय ?

ब्रोकरेज का कहना है कि आरवीएनएल ने वित्त वर्ष 2021-22 तक असाधारण रूप से मजबूत रेवेन्यू दर्ज किया। यह बात हम स्वीकार करते हैं। लेकिनवित्त वर्ष 23-25 के दौरान सालाना एग्जीक्यूशन या रेवेन्यू काफी हद तक सुस्त रहा। कंपनी को नए ऑर्डर मिले हैं और मौजूदा ऑर्डर बुक में स्कोप बढ़ा है। फिर भी पिछले दो वर्षों में ऑर्डर बुक लगभग स्थिर ही रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि आरवीएनएल ने कई एमओयू जरूर साइन किए हैं। लेकिन इनसे मिलने वाले अवसरों का वास्तविक आकार अभी स्पष्ट नहीं है। मौजूदा स्तर पर शेयर का वैल्यूएशन (EPC व्यवसाय) 1HFY28E EPS के 47 गुना पर ट्रेड हो रहा है। यह मौजूदा बाजार मूल्य (CMP) की तुलना में पहले से ही संभावित बढ़त को शामिल करता है। इसलिए, हम SELL रेटिंग बरकरार रखते हैं।

यह भी पढ़ें: ₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्त

RVNL Stock का प्रदर्शन

आरवीएनएल स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करे तो एक महीने में शेयर 6 फीसदी, तीन महीने में 3 फीसदी और छह महीने में 11% की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में स्टॉक 24.71 फीसदी गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 101 फीसदी, तीन साल में 518.30 फीसदी और पांच साल में 1594 फिसदीओ का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 501 रुपये और 52 वीक्स लो 295.25 रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी/बेचनें की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published - November 13, 2025 | 12:56 PM IST

संबंधित पोस्ट