facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लें

इस हफ्ते खुले तीन बड़े IPO में कौन सा फायदा देगा और किसमें रिस्क ज्यादा है, जानिए

Last Updated- November 13, 2025 | 11:45 AM IST
IPO news 2025

इस हफ्ते शेयर बाजार में काफी चहल पहल है। तीन बड़ी कंपनियों के आईपीओ यानी शेयर खरीदने के नए मौके खुले हैं। इन कंपनियों के नाम हैं Tenneco Clean Air, Emmvee Photovoltaic और PhysicsWallah। ये तीनों कंपनियां मिलकर करीब 10000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। कागजों के हिसाब से PhysicsWallah 3480 करोड़ रुपये, Emmvee Photovoltaic 2900 करोड़ रुपये और Tenneco Clean Air 3600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

PhysicsWallah और Emmvee Photovoltaic की शुरुआत सुस्त क्यों रही

PhysicsWallah का आईपीओ 11 नवंबर को खुला था, लेकिन 12 नवंबर की शाम तक लोगों ने इसमें बहुत कम दिलचस्पी दिखाई। अभी तक कुल शेयरों का सिर्फ 13% ही खरीदा गया है। कंपनी ने 186.2 मिलियन से ज्यादा शेयर बेचने का प्लान बनाया था, लेकिन अभी तक सिर्फ 23.82 मिलियन शेयरों के लिए ही लोगों ने खरीद की है। यह आईपीओ 13 नवंबर को बंद हो जाएगा।

इसी तरह Emmvee Photovoltaic का आईपीओ भी लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। 2 दिन में इसका सब्सक्रिप्शन केवल 17% ही हुआ है। कंपनी ने 77 मिलियन से ज्यादा शेयर बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 13 मिलियन से थोड़े ज्यादा शेयरों के लिए ही बोली लगी है।

Tenneco Clean Air को निवेशक अधिक पसंद क्यों कर रहे हैं

इसके उलट, Tenneco Clean Air India के आईपीओ को पहले ही दिन लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। यह आईपीओ 12 नवंबर को खुला था और पहले ही दिन कुल शेयरों का 42% बिक गया। कंपनी ने लगभग 66 मिलियन से ज्यादा शेयर बेचने की योजना बनाई थी, जिसमें से 27 मिलियन से ज्यादा शेयरों के लिए लोगों ने बोली लगाई है। यह आईपीओ 14 नवंबर तक खुला रहेगा। शुरूआती हालात देखकर साफ है कि लोग इस आईपीओ में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

ग्रे मार्केट में Tenneco Clean Air की मांग सबसे ज्यादा क्यों है

ग्रे मार्केट में भी Tenneco Clean Air के शेयरों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से उसके अनलिस्टेड शेयर 482 रुपये में खरीदे बेचे जा रहे हैं, जबकि कंपनी ने इसका ऊपरी भाव 397 रुपये रखा है। यानी ग्रे मार्केट में यह शेयर 85 रुपये ज्यादा पर मिल रहा है, जो करीब 21% की बढ़त दिखाता है।

इसके उलट Emmvee Photovoltaic और PhysicsWallah के शेयरों में ग्रे मार्केट में लगभग कोई खास बढ़त नहीं है। Emmvee का प्रीमियम सिर्फ 3 रुपये है और PhysicsWallah का मात्र 1.25 रुपये। इससे साफ मालूम होता है कि ग्रे मार्केट में भी लोग Tenneco Clean Air में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

ब्रोकरेज Tenneco और Emmvee Photovoltaic पर भरोसा क्यों जता रहे हैं

विशेषज्ञों का मानना है कि Tenneco Clean Air इस समय इन 3 आईपीओ में सबसे बेहतर विकल्प है। उनका कहना है कि यह कंपनी गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को कंट्रोल करने वाले कारोबार में मजबूत स्थिति में है। आने वाले समय में जब देश में नियम और सख्त होंगे, तो इसका सीधा फायदा कंपनी को मिल सकता है। इसी वजह से Reliance Securities और SBI Securities दोनों ने इस आईपीओ को खरीदने यानी सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि कंपनी को अपनी विदेशी पैरेंट कंपनी Tenneco Incorporated की बड़ी तकनीक और पेटेंट का फायदा मिलता है, जो इसकी सबसे बड़ी ताकत है।

विशेषज्ञ Emmvee Photovoltaic को भी लंबे समय के लिए अच्छा निवेश मान रहे हैं। उनका कहना है कि भारत में सोलर पैनल बनाने का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और Emmvee आने वाले सालों में इस बढ़ते कारोबार का बड़ा फायदा उठा सकती है। कंपनी की कमाई और कामकाज भी मजबूत रहा है। कंपनी की योजना है कि साल 2028 तक वह अपनी सोलर पैनल बनाने की क्षमता बढ़ाकर 16 गीगावाट कर दे। इन्हीं कारणों से कई ब्रोकरेज इस आईपीओ को लंबी अवधि के लिए एक अच्छा विकल्प बता रहे हैं।

PhysicsWallah को लेकर विश्लेषक सावधान क्यों हैं

PhysicsWallah की कमाई जरूर तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कंपनी अभी भी घाटे में चल रही है। पिछले 3 साल में इसकी आय बहुत तेजी से बढ़ी है, लगभग 97% की रफ्तार से। लेकिन इसके बावजूद कंपनी को FY 25 में 216 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी के सामने बड़ी चुनौती यह है कि बाजार में मुकाबला बढ़ रहा है और खर्च भी काफी ज्यादा हो रहा है। इन्हीं वजहों से कंपनी को मुनाफा कमाने में परेशानी हो रही है। इसी कारण SBI Securities और Angel One दोनों ने इस आईपीओ को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है और इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है।

First Published - November 13, 2025 | 11:45 AM IST

संबंधित पोस्ट